समाचार

नमन के लिए फरहा बनीं माही, कहा- मुझे अपने ससुराल वालों और पति के साथ ही रहना है

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से विवाह किया और अपना नाम फरहा से बदलकर माही रख लिया। फरहा की कुछ साल पहले ही शास्त्रीनगर निवासी नमन मदान से दोस्ती हुई थी। ये दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई, जिसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन नमन मदान हिंदू धर्म का था। इसलिए फरहा ने अपने घर वालों से ये बात छुपाकर रखी। वहीं एक दिन फरहा और नमन मदान घर से भाग गए और इन दोनों ने शादी कर ली। जिसके बाद फरहा के घर वालों ने नमन मदान पर केस कर दिया और उसपर बेटी को भगाने का आरोप लगाया।

खबर के अनुसार जैदी फार्म निवासी फरहा की मुलाकात डेढ़ साल पहले नमन मदान से हुई थी। इन दोनों की ये मुलाकात पहले दोस्ती फिर प्यार में बदल गई। इसी महीने 13 तारीख को ये दोनों अपने घर से भाग गए। जिसके बाद फरहा के भाई ने नौचंदी पुलिस में नमन के खिलाफ केस दर्ज कर दिया और उसपर अपनी बहन को भगाने का आरोप लगाया। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने फरहा और नमन की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को ये दोनों गुरुवार को एक होटल से मिले। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार ये दोनों घर से भागने के बाद ऋषिकेश के एक होटल में रुके हुए थे। पुलिस ने पहले युवती का मेडिकल करवाया , फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर युवती ने जज के सामने बयान देते हुए कहा कि वो बालिग है और उसने शास्त्रीनगर निवासी नमन मदान से शादी कर ली है। इसलिए वह पति के साथ रहना चाहती है। युवती के इस बयान के बाद कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया की युवती को उसके ससुराल भेज दिया जाए।

23 साल की फरहा ने शादी से पहले अपना नाम माही रख लिया। माही ने कोर्ट से कहा कि नमन से शादी करने का फैसला उसका है। उनकी दोस्ती को डेढ़ साल हो गया है। उसने नमन से शादी करने की कसम खाई थी। परिजनों को बताती तो वे हत्या करा सकते थे। इसलिए भागकर हमने शादी की है। अब पति के साथ ही रहना है।

नमन मदान के परिवार वालों ने अपनी बहु को खुशी-खुशी अपना लिया है। नमन के अनुसार उसके परिजन इस शादी से खुश हैं। वहीं इस मामले को लेकर नौचंदी थाने में दिनभर दोनों के परिजन मौजूद रहे। इंस्पेक्टर संजय वर्मा ने युवती के परिजनों से कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए उसे पति के साथ भेजा जाएगा। जिसके बाद माही के घर वाले चुप हो गए। वहीं, युवक के परिजन माही को पति नमन के साथ नवचंडी मंदिर ले गए। जहां शादी की रस्म की गई। इससे पूर्व माही ने थाने में खुद मिठाई बांटी और नमन के परिजनों के पैर छुए।,

Related Articles

Back to top button