मौत को मात देकर घर लौटे रेमो डिसूजा, इस शानदार अंदाज में हुआ स्वागत, वीडियो वायरल

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बीते दिनों रेमो को दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाअद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रेमो को कुछ दिनों के इलाज के बाद अब छुट्टी दे दी गई है. वे पहले से काफी बेहतर स्थिति में है.
सोशल मीडिया पर रेमो के भर्ती होने के बाद से उनके फैंस लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे. आम लोगों के साथ ही इंडस्ट्री के लोगों ने भी रेमो डिसूजा के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की थी. इसी कड़ी में मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल रहा था. अमिताभ बच्चन ने भी रेमो के लिए ट्वीट करते हुए लिखा था कि जल्द ठीक हो जाओ रेमो.
फैंस ने अब राहत की सांस ली है जब कोरियोग्राफर ठीक होकर अपने घर सही सलामत लौट चुके हैं, इस संबंध में रेमो ने भी सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो साझा किया है. रमो का यह इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
रेमो डिसूजा ने ख़ास अंदाज में अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि वे ठीक होकर घर लौट आए हैं. घर पर उनका शानदार अंदाज में स्वागत भी हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. रेमो हमेशा से ही सोशल मीडिया पर कुछ ख़ास करने के लिए जाने जाते है, इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.
रेमो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपना एक स्लो मोशन वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में वे ढेर सारे गुब्बारे के पीछे वे नज़र आ रहे हैं. मौत से जंग लड़कर जीतकर लौटे रेमो और उनके फैंस के लिए यह वीडियो काफी ख़ास है. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, ‘सभी के प्यार और दुआओं के लिए दिल से धन्यवाद. मेरे तमाम दोस्तों का भी धन्यवाद.’
यहां देखें वीडियो…
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेमो डिसूजा पहले गुब्बारे के पीछे से लेफ्ट की ओर फिर बाद में राइट की ओर देख रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान भी साफ देखी जा सकती है. वीडियो के बैकग्राउंड में भगवान गणेश का गाना बज रहा है. वे हल्के-फुल्के डांस स्टेप के माध्यम से अपने फैन को बता रहे हैं कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.
रेमो के घर सही सलामत आने का उनके तमाम फैंस भी स्वागत कर रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस का ऐसे काफी प्यार मिल रहा है. फैंस कमेंट्स और लाइक्स के माध्यम से अपने चहेते कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर प्यार लूटा रहे हैं.
वीडियो में यह भी साफ़ देखा जा सकता है कि इतने दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने का असर रेमो की सेहत पर साफ़ पड़ा है. हालांकि सबसे अच्छी बात यह है कि रेमो काफी जल्दी सही सलामत घर पहुंच चुके हैं. बीते दिनों जब वे अस्पताल में भर्ती थे इस दौरान उनके दोस्त धर्मेश, पुनीत का काफी साथ रहा था. इनके अलावा उनके और भी कई करीबी उन्हें देखने पहुंचे थे.
फिलहाल रेमो इस हालत में नहीं है कि वे पहले की भांति काम कर सके. हालांकि उन्हें और फैंस को उम्मीद है कि रेमो जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ और फिट होकर जल्द अपने काम पर लौटेंगे. उनके फैंस के लिए उन्हें जल्द काम पर देखना एक शानदार अनुभव होगा. कुछ दिनों पहले अस्पताल से रेमो की एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें वे अपने मसल्स दिखाते हुए नज़र आए थे. इस फोटो को देखकर भी फैंस के चेहरे पर एक मुस्कान सी छा गई थी.