विशेष

20 करोड़ में बना है क्रिकेटर सुरेश रैना का ये शानदार बंगला, अंदर से दिखता है 5 स्टार होटल जैसा

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनमें सुरेश रैना का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है. सुरेश रैना ने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें से अधिकतर में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

न केवल बैट से, बल्कि गेंद से भी उन्होंने विपक्षी टीम को बहुत परेशान किया है. सुरेश रैना एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं, जिनकी मैदान में मौजूदगी से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा बना रहता है. फील्डिंग करने में भी सुरेश रैना का जवाब नहीं है.

भले ही सुरेश रैना इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं, मगर फिर भी सुरेश रैना की लोकप्रियता में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. अब भी सोशल मीडिया ने उनके फैंस की संख्या जबरदस्त बनी हुई है और उनकी हर गतिविधि पर उनके फैंस की नजर बनी हुई रहती है.

इस बात में कोई शक नहीं है कि इतने साल क्रिकेट को देने के बाद सुरेश रैना खेल जगत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से भी एक हैं. सुरेश रैना के पास आज बेशुमार दौलत है. इतने साल की कड़ी मेहनत के बाद वे अपने परिवार संग एक आलीशान जिंदगी जीते हैं.

सुरेश रैना अपने खेल के लिए तो फेमस हैं ही, लेकिन इसके अलावा वे अपनी शाही लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. इन दिनों सुरेश रैना अपने परिवार को अपना पूरा समय दे रहे हैं. सुरेश रैना का शानदार बंगला हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेटर के खूबसूरत बंगले की झलक दिखाने जा रहे हैं.

बता दें, टीम इंडिया के इस चर्चित खिलाड़ी के पास एक नहीं बल्कि तीन घर हैं. सुरेश रैना का एक बंगला दिल्ली, दूसरा लखनऊ तो तीसरा गाजियाबाद में है. आज हम आपको क्रिकेटर के गजियाबाद वाले बंगले की सैर करा रहे हैं, जो कि दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है.

सुरेश रैना का ये घर गाजियाबाद के एक पॉश इलाके में स्थित है. सभी तरह की सुख-सुविधाओं से लैस इस बंगले में सुरेश रैना अपने माता-पिता और बीवी-बच्चों के साथ रहते हैं. सुरेश रैना के इस घर की कीमत जानकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा.

सुरेश रैना के इस शानदार बंगले की कीमत 18 से 20 करोड़ रुपये बताई जाती है. सुरेश के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा और खूबसूरत है, जहां वे अपने परिवार संग अधिकतर समय बिताते हैं. जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं लिविंग एरिया में सुरेश द्वारा जीती हुई ढेरों ट्रॉफियां रखी हुई हैं.

इस तस्वीर में सुरेश अपनी बीवी प्रियंका के साथ पूजा घर में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. सुरेश ने अपने घर में क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए एक क्रिकेट ग्राउंड भी बनवाया है.

इस तस्वीर में सुरेश अपनी बेटी ग्रासिया के साथ घर के लिवंग रूम में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुरेश के घर की दीवारों पर घरवालों की तस्वीर के साथ बड़े-बड़े फ्रेम लगे हुए हैं.

सुरेश रैना के घर का इंटीरियर बहुत ही आकर्षक है. सुरेश ने पेशे से बैंकर प्रियंका से शादी रचाई है. कपल दो बच्चों के माता-पिता है. इनके बेटे का नाम रियो रैना है. इसी साल मार्च के महीने में प्रियंका और सुरेश दूसरी बार पेरेंट्स बने थे.

ये भी पढ़ें उम्र में खुद से बड़ी लड़की से शादी कर चुके हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स, एक तो है वाइफ से 10 साल छोटा

Related Articles

Back to top button