समाचार

बिना दहेज शादी करने वाले दूल्हे का हुआ इतना बुरा हाल, बगैर दुल्हन लौटी बारात

आगरा : अक्सर देखने में आता है कि, शादी के दौरान दूल्हे पक्ष को दुल्हन पक्ष की ओर से दहेज़ दिया जाता है. यह वैसे है तो भारतीय शादियों की परंपरा में से एक लेकिन इसे अक्सर सकारात्मक नज़रिए से नहीं देखा जाता है. समय बदलने के साथ दहेज प्रथा पर सवाल उठते रहे हैं. कई लोग इसे ठीक नहीं मानते हैं.

कई बार ऐसा होता है जब दूल्हे के पक्ष के लोग या दूल्हा शादी में दहेज़ लेने से इंकार कर देता है. ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया. जहां बैंक मैनेजर दूल्हा बिना दहेज लिए विवाह करने के लिए तैयार था, लेकिन उसके अरमानों पर लड़की वालों पर पानी फेर दिया. शादी के दौरान दुल्हन पक्ष द्वारा किए गए हंगामे के चलते दूल्हे को बिना दुल्हन के ही घर लौटना पड़ा. आइए जानते है कि आखिर पूरा मामला क्या है ?

यह पूरा मामला ताजनगरी आगरा से जुड़ा हुआ है. आगरा के एक होटल में एक बैंक प्रबंधक की शादी होनी थी. बैंक मैनेजर ने शादी के लिए आगरा का एक होटल बुक कराया था. इसी होटल में शादी समारोह आयोजित होना था. शादी में दुल्हन वालों ने कुछ ऐसा किया जिसे कि दूल्हे के मामा गुस्से में आ गए और वे लड़की वालों पर भड़क गए. जवाब में लड़की वालों ने शादी से साफ़ इंकार कर दिया.

दरअसल, बात यह है कि शादी समारोह में लड़की पक्ष की ओर से कुछ लोग शराब पीकर आए थे. शराब पीकर आए लोगों ने शादी के दौरान हंगामा मचा दिया. शराब के नशे में लड़की पक्ष के लोगों ने अभद्र व्यवहार किया. यह व्यवहार लड़की पक्ष के साथ ही लड़की और लड़के को भी भारी पड़ा.

जानकारी के मुताबिक़, बैंक मैनेजर दूल्हे ने चार लाख रु में होटल बुक कराया था. धूमधाम से उसका विवाह समारोह संपन्न होना था, हालांकि उसकी उम्मीदों पर दुल्हन पक्ष के शराबियों ने पारी फेर दिया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और आखिरकार यह शादी संपन्न नहीं हो सकी.

जानकारी के मुताबिक़, कोतवाली क्षेत्र का एक गांव का निवासी युवक एसबीआई में मैनेजर पद पर काम करता है. युवक की शादी आगरा में तय हुई थी. बता दें कि युवक पहले हैदराबाद में काम करता था. बाद में तबादले के चलते उसे आगरा का रूख करना पड़ा. आगरा में लड़के का एक लड़की पर दिल आ गया.

लड़के ने लड़की से शादी करने का फ़ैसला लिया. शादी का पूरा खर्च युवक ने ही उठाने के लिए कहा. साथ ही उसने दहेज में एक भी रुपया न लेने से भी इंकार कर दिया. लेकिन बदले में उसे जो मिला उसकी उम्मीद उसने सपने में भी नहीं की होगी. यह पूरा घटनाक्रम 16 दिसंबर का है.

16 दिसंबर को युवक आगरा के होटल में बारात लेकर पहुंचा. शादी समारोह में खाने का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान लड़की पक्ष से कुछ लोगों ने शराब पीकर बवाल मचा दिया. दूल्हे ने और दूल्हे के परिवार ने इस पर आपत्ति जताई और उन्हें शांत होने के लिए कहा. लेकिन उनका हंगामा जारी रहा. ऐसे में दूल्हे ने खाना रुकवा दिया.

दूल्हे के खाना रुकवाने पर दुल्हन के पिता और मामा ने भी आपत्ति जताई. वे इससे नाराज हो गए. उन्होंने शादी से इंकार कर दिया और वे दुल्हन को लेकर लौट गए. वहीं होटल का चार लाख रुपये का बिल भरकर बिना दुल्हन की बारात लेकर दूल्हा हाथरस स्थित अपने गांव वापस आ गया.

Related Articles

Back to top button