महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेने का तरीका हुआ वायरल, देखकर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

ट्रैफिक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेना बहुत आम बात हो गई है। इस बात की जानकारी हर वाहन चालक को है। जब भी उसका चालान कटने वाला होता है तो वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रिश्वत देकर मामला रफा दफा करने की कोशिश करता है। इस घटना के कई वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में लेडी ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक महिला से रिश्वत लेने का तरीका सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में लेडी ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटर पर सवार एक महिला को रोकती है। इसके बाद वह उस महिला को पास आने को कहती है। फिर उसके कान में कुछ कहा जाता है जिसके बाद वह महिला रिश्वत के रूप में कुछ पैसे लेडी ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पॉकेट में डाल देती है। इस पूरे वीडियो को वहां बनी एक इमारत से शूट कर लिया जाता है।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे ट्विटर पर @mat_jane_de_yar नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो के साथ उसने कैप्शन में लिखा – ना गूगल पे, ना फोन पे, ना यूपीआई… सीधा पॉकेट पे।
No Google pay, No Phone pe, No UPI…… Direct Pocket pay ???
Source :WA pic.twitter.com/EKo5g9E8ab— Jaane bhi do Yaro (@mat_jane_de_yar) December 18, 2020
इस वीडियो पर लोगों के बड़े मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। वीडियो को अभी तक 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। चलिए देखते हैं कि इस वीडियो को यूजर ने कईसे कईसे कमेंट लिखे।
Unified Payment interface Right Now ? pic.twitter.com/kpGEc8Hj4F
— Society Man (@sms_venkat) December 18, 2020
ये भी ठीक है।
गोलमाल है भाई सब गोलमाल है … ???
— balaji charan#What Would Youth Be Without Love❣️? (@balaji_ahm07) December 18, 2020
यहां तो सब गोलमाल है।
What the hell is digital India in front of this.
— Geetha (@Geetha54643969) December 18, 2020
इस सबके आगे डिजिटल इंडिया की क्या औकात है।
India’s major payment/income source ?
— Veena D ✋ (@The_veenaD) December 18, 2020
भारत का सबसे बड़ा पेमेंट और इनकम सोर्स।
?who says our girls are less than boys ?
— Sajjad Ambedkar (@sajmad) December 18, 2020
कौन कहता है कि लड़कियां लड़कों से पीछे है।
Its known fact, 90% of the traffic/non traffic police openly demand for bribe, hardly few people deliver their duty without taking bribe.
— Mohamed Fayaz (@Fayaz_Mys) December 19, 2020
सही कहा ट्रैफिक पुलिस की अधिकतर गाड़ी कमाई ऐसे ही होती है।
We Indians are great and can device new tricks and ideas to handle situations ??
— Capt Suresh Sharma-Trendsetter always (@captsureshss38) December 18, 2020
जुगाड़ के मामले में हम भारतीयों का कोई तोड़ नहीं।