मज़ेदार जोक्स- पत्नी (जज से)– मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना..!! बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें

Joke-1
एक गांव का लड़का शहर की लड़की को पटाने
की कोशिश कर रहा था.
लड़का उसकी सहेली से बोला
लड़का- देख तेरी सहेली में कितना एटीटुड है!
सहेली- एटीटुड की स्पेलिंग बताना जरा
लड़का- नहीं, इगो बहुत है !!!
Joke-2
एक युवक और युवती साइकिल से जा रहे थे
तभी उनकी टक्कर हो गई.
युवक- अरे जरा संभलकर किनारे चलिए मैडम जी
युवती- क्यों, सड़क क्या आपके पिताजी की है?
युवक- जी नहीं, सड़क तो आपके पिताजी की है
पर मुझे दहेज में मिली है
Joke-3
Joke-4
सगाई के बाद लड़की लड़के से कहती है…
लड़की- अब लड़कियों को देखना बंद करो
लड़का- ओह, क्या मतलब है?
लड़की- इधर-उधर देखना बंद करो
लड़का- मैं खाना खाने आया हूं तो इसका मतलब यह नहीं
कि मैं मेनू नहीं देख सकता
Joke-5
सगाई के बाद लड़की लड़के से कहती है…
लड़की- अब लड़कियों को देखना बंद करो
लड़का- ओह, क्या मतलब है?
लड़की- इधर-उधर देखना बंद करो
लड़का- मैं खाना खाने आया हूं तो इसका मतलब यह नहीं
कि मैं मेनू नहीं देख सकता
Joke-6
Joke-7
पत्नी :- अरे! आप ज़फर भाई की बीवी के जनाजे में नहीं गए?
पति :- मुझे शरम आती है।
पत्नी :- अजीब आदमी हो, इसमें किस बात की शरम।
पति :- अब किस मुंह से जाऊं? पहले भी ज़फर भाई की दो बीवियों के जनाजे में जा चुका हूं।
पर उन्हें एक बार भी अपने यहां बुलाने का मौका नहीं आया।
Joke-8
नौकरानी- मालकिन मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए
मालकिन-अगर तू छुट्टी पर चली गयी तो फिर
तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफ़िन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोयेगा,
उनको टाइम से दवाई कौन देगा…
नौकरानी(शर्माते हुए)- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी
अपने साथ ही ले जाऊं?
Joke-9
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा..
मास्टरजी- “दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है”
अर्थ स्पष्ट करें
पप्पू- बीवी हमेशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है,
पत्नी (जज से) – मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना…!!!
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी!
जज – तुम किस हाल में मिली थी…?
पत्नी – विधवा…!!!
जज साहब बेहोश…!!!