बॉलीवुड

11 फिल्मों के बाद गायब हो गई ह्रितिक रोशन की हेरोइन, अजय देवगन के साथ भी किया था काम

अक्सर बॉलीवुड में खूबसूरत, हिट और मशहूर अदाकाराओं की चर्चा होती रहती है, हालांकि बहुत कम ऐसा मौका आता है जब कोई फ्लॉप या बॉलीवुड से काफी जल्दी गायब होने वाली एक्ट्रेस की बात होती है. आज इस लेख में हम आपको 90 के दशक के आख़िरी की ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस एक्ट्रेस का नाम है शबाना रजा. शबाना ने आज से 22 साल पहले अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 1998 में फिल्म ‘करीब’ से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. शबाना अपनी पहली फिल्म में जाने-माने अभिनेता बॉबी देओल के साथ देखने को मिली थी. पहली ही फिल्म से इस एक्ट्रेस के लुक ने सुर्खियां बटोर ली थी, सभी को लगा कि शबाना इंडस्ट्री में एक लंबी पारी खेलेगी हालांकि 11 फिल्मों के बाद ही वे इंडस्ट्री से गायब हो गई.

शबाना अपनी डेब्यू फिल्म करीब से काफी चर्चाओं में रही. पहली बार देखते ही दर्शक उन पर मानो ठहर से गए थे. बड़ी-बड़ी आंखें, सुनहरे बाल और गुलाबी होठ इन सभी ने दर्शकों को अपना कायल बना लिया था. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही शबाना के नाम में बदलाव हुआ. वे शबाना से नेहा बन गई.

शबाना रजा आज भी नेहा नाम से ही जानी जाती है. जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे तो मशहूर फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें एक नया नाम ‘नेहा’ दिया. फिर वे आगे जाकर शबाना को छोड़ नेहा नाम से ही पहचानी गई. 1998 के बाद उनकी अगली फिल्म साल 1999 में आई थी, इस फिल्म में उन्होंने दिग्गज अभनेता अजय देवगन और अरशद वारसी के साथ काम किया.

नेहा की दूसरी फिल्म थी ‘होगी प्यार की जीत’. इस फिल्म से जुड़ी एक रोचक और ख़ास बात यह है कि शबाना इस फिल्म में नेहा नाम के किरदार में ही देखने को मिली. नेहा इसके बाद साल 2000 में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ नजर आई. दोनों कलाकारों ने साथ में फिल्म फिजा में काम किया था. यह वह समय था जब ऋतिक रोशन फिल्म इंडस्ट्री में बिलकुल नए थे.

नेहा इसके बाद 14 साल पहले देखने को मिली थी. उनकी दूसरी आख़िरी फिल्म का नाम था ‘आत्मा’. साल 2006 में आई इस फिल्म के साथ ही वे इंडस्ट्री से दूर हो गई. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में 11 फिल्मों में काम किया. साल 2006 में ही उन्होंने हिंदी सिनेमा के जाने-माने और मंझे हुए अभिनेता मनोज बाजपेयी से विवाह कर लिया.

इस बात से हर कोई परिचित है कि, मनोज बाजपेयी आज फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं. मनोज से शादी के बाद शबाना उर्फ़ नेहा तीन साल तक इंडस्ट्री से दूर रही. इसके बाद वे 2009 में फिल्म एसिड फैक्ट्री में दिखीं. यह उनके करियर की आखिरी फिल्म थी. तब से लेकर अब तक शबाना फिल्मों में नजर नहीं आई हैं.

मनोज बाजपेयी से शादी करने के बाद शबाना रजा के लुक में भी काफी बदलाव आ गया. समय के साथ 22 साल पहले वाली नेहा अब काफी बदल चुकी है. वे इन दिनों छोटे बालों के साथ नजर आती है. वे अपने परिवार के साथ काफी खुशहाल जीवन जी रही है. मनोज और शबाना एक बेटी के माता-पिता हैं. नेहा अब बहुत कम मौकों पर ही सार्वजनिक तौर पर देखने को मिलती है.

Related Articles

Back to top button