बॉलीवुड

समाजसेवा के काम में बहुत आगे हैं ये 7 एक्ट्रेस, लिस्ट में हैं ऐश्वर्या-प्रियंका जैसे बड़े नाम

हिंदी सिनेमा में अक्सर एक्ट्रेसेस की ख़ूबसूरती की, उनकी फिल्मों की और उनके अभिनय की चर्चा होती रहती है, हालांकि बहुत कम ऐसे मौके होते है जब एक्ट्रेसेस की असल जिंदगी या उनकी पर्दे की दूर की ज़िंदगी के बारे में बात होती है. आज हम आपको बॉलीवुड में अपना अच्छा-खासा नाम बना चुकी 7 ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो फ़िल्मी दुनिया के अलावा समाजसेवा के कम में भी बहुत आगे हैं. ये एक्ट्रेसेस निरंतर गरीब, असहाय लोगों की मदद में जुटी रहती है. तो आइए इन बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में जानते हैं…

प्रियंका चोपड़ा…

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की दुनिया तक में अपने काम से नाम कमा चुकी प्रियंका चोपड़ा भी इस कम में बहुत आगे हैं. वे बाल शिक्षा और बाल अधिकार के प्रचार के लिए ब्रांड एंबेसडर चुनी गई है. उम्मीद है कि प्रियंका के इस प्रचार से साक्षरता दर बेहतर होगी.

ऐश्वर्या राय बच्चन…

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक के रूप में देखी जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन विश्व सुंदरी रह चुकी है. देश-विदेश में उनकी ख्याति हैं. वे सामाजिक कार्यों में अक्सर लीन देखने को मिलती है. ‘द स्माइल ट्रेन’ की वे ब्रांड एंबेसडर हैं. इस संस्था का काम बच्चों के कटे होठों की सर्जरी कर उन्हें नई सुंदरता प्रदान करना है.

माधुरी दीक्षित…

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी और बहुत ही खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित अक्सर सामाजिक कार्यों में लीन देखी जाती है. उन्होंने जब अमिताभ बच्चन के टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रु की धनराशि जीती थी तो इसे उन्होंने गुजरात के भूकंप पीड़ितों के उत्थान के लिए दान में दे दिया था.

गुलपनाग…

 

एक्ट्रेस गुलपनाग ने श्राद्ध नाम के प्रोजेक्ट से जुड़कर कई बच्चों के विकास के लिए काम किया. यह प्रोजेक्ट लैंगिक समानता, नशा विरोधी प्रचार, शिक्षा, रोजगार तथा आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों को बढ़ावा देता है और उनका समर्थन करता है. संस्था ने स्वास्थ्य दिवस पर गरीब, असहाय बच्चों के लिए सुलभ इंटरनेशनल समूह की स्थापना की है.

विद्या बालन….

 

बीते कई सालों से एक्ट्रेस विद्या बालन फैंस का मनोरंजन कर रही हैं. वे एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ ही एक सामाजिक दृष्टिकोण रखने वाली महिला भी है. स्वच्छ पेयजल तथा स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर हैं. अक्सर देखा जाता है कि वे रेडियो और टेलीविजन के जरिए समाज में बदलाव लाने वाले कार्यों से जुड़ी रहती है.

दीया मिर्जा…

 

साल 2000 में एक्ट्रेस दिया मिर्जा ‘मिस इंडिया एशिया पैसिफिक’ सम्मान जीत चुकी है. वे एड्स जैसे गंभी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करती देखी गई है. जबकि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए भी उन्होंने अपने कदम आगे बढ़ाए. इसके लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ प्रचार किया था. वे हरित पर्यावरण की प्रवक्ता होने के साथ ही कैंसर पेशंटस एंड एसोसिएशन, क्राई और पेटा की सदस्य भी हैं.

शबाना आजमी…

शबाना आजमी की सीनियर और अपने समय की हिट एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक गांव मिजवान के नाम पर अपनी धर्मार्थ संस्था का नामकरण किया है. इस संस्था के अंतर्गत ऐसी बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है, जो आर्थिक तंगी के चलते शिक्षा से दूर रह जाते हैं. गांव में शबाना ने महिलाओं के बेहतर जीवन के लिए भी काम किया है. शबाना आजमी ने यहां चिकनकारी और सिलाई केंद्र की शुरुआत की है.

Related Articles

Back to top button