समाचार

रतन टाटा को भाया पीएम नरेंद्र मोदी का काम, बोले- बुरे समय में संभाला, देश को आगे बढ़ाया

देश-दुनिया में मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ की है. शनिवार को उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह 2020 कार्यक्रम में रतन टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने पीएम की कार्यशैली को काफी सराहा और उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने कोरोना महामारी और लॉक डाउन के दौरान काफी बेहतर तरीके से काम किया है. इस कार्यक्रम में रतन टाटा न पीएम मोदी का आभार भी प्रकट किया.

कार्यक्रम में टाटा ने कहा कि, ‘मैं जितने सालों से व्यवसाय में हूं, हमारे प्रधानमंत्री जो भी करते हैं उसका सम्मान करता रहा हूं. उनके नेतृत्व ने हमें महामारी के सबसे बुरे समय और आर्थिक स्तरों में गिरावट के दौरान संभाला है. प्रधानमंत्री ने हमारा नेतृत्व किया है, उन्होंने कोई कमी नहीं की है, उन्होंने देश को आगे बढ़ाया है.’

रतन टाटा ने पीएम मोदी को लेकर आगे कहा कि, ‘एक समय होगा जब असंतोष होगा, विरोध भी होगा लेकिन आप उससे कभी भी भाग नहीं सकते. आप (जनता) लॉकडाउन चाहते थे, आपको लॉकडाउन मिला. आपने (मोदी) लोगों को कुछ मिनटों के लिए बत्तियां बंद करने और दिए जलाने के लिए प्रेरित किया. आपने इसे करके दिखाया.’

टाटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आगे कहा कि, ‘यह कोई चमत्कार नहीं है, यह कोई दिखावा नहीं है, लेकिन इसने देश को साथ लाने का काम किया और दिखाया कि हम आपके साथ खड़े हो सकते हैं और आपके द्वारा हमारे लिए तय किए गए लक्ष्यों को लेकर अपने कठिन प्रयास कर सकते हैं. उद्योग के तौर पर अब यह हमारा काम है कि आपका (मोदी) अनुसरण करें और आपके नेतृत्व का लाभ उठाएं जिसके बारे में मुझे विश्वास है कि हम करेंगे.’

बता दें कि इससे पहले एशिया के सबसे रईस व्यक्ति और रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी भी खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ कर चुके हैं. रतन टाटा की तरह ही मुकेश अंबानी ने भी मोदी सरकार द्वारा लॉक डाउन और वैश्विक महामारी की शुरुआत के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की थी. मुकेश अंबानी के बाद रतन टाटा दूसरे ऐसे बिजनेस की दुनिया के शख़्स है, जिन्होंने पीएम मोदी को सराहा है, उनके काम की तारीफ़ की है.

Related Articles

Back to top button