समाचार

बस यात्री के बैग से महिलाओं ने चुराए 1.40 लाख रुपए, लेकिन इस भूल के कारण चढ़ी पुलिस के हत्थे

दिल्ली पुलिस ने चार महिलाओं को पकड़ा है, जो कि मीठी-मीठी बातें कर लोगों को ठगा करती थी। इस गैंग ने शुक्रवार को अपनी बातों के जाल में फंसाकर एक शख्स से 1.40 लाख रुपए लूटे थे। ये गैंग दिल्ली में चलती बसों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। लोगों का सामान उड़ाने वाली चार महिलाओं के इस गैंग को बुराड़ी पुलिस ने बस के मार्शल की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पूजा (25), शकुंतला (50), माला (25) और मीरा (35) के रूप में हुई है। जिसमें से पूजा गर्भवती है और यही गैंग लीडर भी है।

इन चारों महिलाओं के पास से पुलिस को 1.40 लाख रुपए बरामद हुए हैं। जो कि इन्होंने एक शख्स से चुराए थे। सभी महिलाएं रघुबीर नगर झुग्गियों की रहने वाली हैं और इनसे अभी पूछताछ की जा रही है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित नसीर अहमद (55) अलीपुर स्थित एक कंपनी में नौकरी करता हैं। शुक्रवार दोपहर को वो किसी काम से पीतमपुरा से रूट नंबर-254 की बस में सवार होकर बुराड़ी गया था। यहां पर उनको किसी के 1.40 लाख रुपए देने थे। बस में सवारी अधिक होने की वजह से तीन-चार महिलाएं आगे पीछे से उनको घेरकर खड़ी हो गईं और चंद ही मिनटों बाद में इन महिलाओं ने उसके बैग से पैसे चुरा लिए। वहीं जब नसीर ने बैग चेक किया तो उसमें रखे रुपये गायब थे। नसीर ने तुरंत शोर मचा दिया।

बस के मार्शल चंद्र प्रकाश (35) ने फौरन बस के दरवाजे बंद करने को कहा और पुलिस को फोन कर बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने बस में सवार सभी लोगों की तलाशी ली और शकुंतला के पास से रुपये बरामद हो गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो सवारी को बातचीत में लगाकर चुपचाप उनका सामान उड़ा लेती थीं। पुलिस के मुताबिक पूजा के खिलाफ पहले से एक और मीरा के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी महिलाओं को शनिवार को कोर्ट में पेश किया और इन्हें यहां से तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button