मुकेश अंबानी की तरह ही उनके समधी भी हैं काफी दानवरी एक साल में दान किए 196 करोड़ रुपए

दान करने के मामले में मुकेश अंबानी की तरह ही उनके समधी अजय पीरामल का दिल भी काफी बड़ा है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने कोरोना काल के दौरान काफी पैसे दान किए हैं। हारुन इंडिया के परोपकारियों की सूची के अनुसार इन्होंने एक साल में कुल 196 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।
हारुन इंडिया के परोपकारियों की सूची के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में पीरामल समूह के अजय पीरामल और उनके परिवार ने 196 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने 500 करोड़ रुपए का दान किया है।
हारुन इंडिया के परोपकारियों की सूची के मुताबिक मुकेश अंबानी ने अजय पीरामल से करीब 250 करोड़ रुपये ज्यादा दान दिए हैं। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के दौरान लोगों से पैसे दान करने की अपील की थी। जिसके बाद पीएम केयर्स फंड में पीरामल ग्रुप ने 25 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया था। जबकि मुकेश अंबानी ने 500 करोड़ रुपए दान किए थे।
अजय की कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी है। पीरामल ग्रुप का 30 देशों में ब्रांच है। फोर्ब्स के मुताबिक अजय पीरामल की कुल संपत्ति 3 बिलियन डॉलर है और ये भारत के 50 सबसे अमीर शख्स में गिने जाते हैं।
वहीं बात की जाए मुकेश अंबानी की तो ये अरबपतियों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। इनके पास करीब 76 बिलियन डॉलर यानी 5 लाख 70 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है। मार्केट कैपिटल के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
साल 2018 में हुई थी शादी
पीरामल समूह के अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की साल 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ शादी हुई है। इनकी शादी काफी धूमधाम से की गई थी और शादी में कुल 700 करोड़ रुपए का खर्च मुकेश अंबानी की ओर से किया गया था।