वाजिद खान भी कराना चाहते थे अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन, कहा था- करो नहीं तो तलाक ले लूंगा

हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कंपोजर और सिंगर वाजिद खान का निधन हुआ था. उन्होंने मात्र 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वाजिद की मौत के बाद बॉलीवुड की प्रसिद्ध साजिद-वाजिद की जोड़ी टूट गई थी. वाजिद अपने पीछे पत्नी कमालरुख और दो बच्चे छोड़कर गए हैं. इस बीच, कुछ दिनों पहले वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने अपने ससुरालवालों पर संगीन आरोप लगाए थे.
वाजिद की पत्नी की मानें तो परिवार उन पर दबाव बना रहा था कि वे अपना धर्म परिवर्तन कर लें. उन्होंने एक इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी ये बात लोगों के सामने रखी थी. कमालरुख ने बताया था कि वाजिद की मौत के बाद से ही ससुरालवालों का रवैया उनके प्रति खराब हो गया था. लगातार उनसे बदसलूकी की जा रही था. चूंकि, वाजिद ने इंटर कास्ट मैरिज की थी, इसलिए परिवार चाहता था कि वे अपना धर्म बदल लें.
ऐसे में कमालरुख ने एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा किया है और बताया है कि केवल परिवार ही नहीं बल्कि पति वाजिद खान भी चाहते थे कि वे अपना धर्म परिवर्तन कर लें. इतना ही नहीं, वाजिद ने उन्हें धमकी तक दी थी कि यदि वे ऐसा नहीं करती हैं तो वे उनसे तलाक ले लेंगे. कमालरुख ने बताया कि 10 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी.
View this post on Instagram
कमालरुख के मुताबिक, साल 2014 से वाजिद उन पर धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बना रहे थे. बता दें, कमालरुख एक पारसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कमालरुख ने बताया कि धर्म परिवर्तन को लेकर वे तैयार नहीं थीं और इसी वजह से वे करीब 6 साल तक पति से अलग भी रही थीं. वाजिद ने उन्हें तलाक देने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगा दी थी, जो कि हो नहीं पाया.
हालांकि, बाद में वाजिद को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कमालरुख से माफी भी मांगी थी. कमालरुख के आरोपों पर वाजिद के परिवारवालों में से किसी की भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कमालरुख के इन आरोपों पर वाजिद का परिवार क्या सफाई देता है.
ये भी पढ़ें 16 साल पहले दुनिया छोड़ गए थे सलमान का यह स्टार, पहली बीवी को तलाक दिए बिना कर ली थी दूसरी शादी