चुटकुले

मज़ेदार जोक्स-तैमूर की अम्मी. देखो मौलाना जी खतना सही से करना जैसी इनके चचाजान और बड़े अब्बा की

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पंडित जी ने कुंडली मिलाई…
36 के 36 गुण मिल गए।

लेकिन, लड़के वालों ने शादी से मना कर दिया…!
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे
‘जब सारे गुण मिल रहे हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?’

लड़के वाले – जी हमारा लड़का तो बिलकुल लफंगा है।
अब क्या बहू भी उसी के जैसी ले आएं…!!!

Joke-2

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया।

पप्पू – बोलो बेबी, क्या मंगाऊं…?

गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस!

पप्पू – अरे एंबुलेंस क्यों…?

गर्लफ्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है…!!!

Joke-3

पप्पू – ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी…?
गप्पू – मुझे नहीं पता…तू बता।

पप्पू – जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम ‘वो’। एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिखा।

‘जो’ डर गया और उसने ‘वो’ को आवाज लगाई।
‘वो’ दौड़ते हुए बाथरूम में आया और

भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और
‘वो’ मर गया। बस तभी से ये कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’!!!

Joke-4

पप्पू – यार, लड़कियों का ही अच्छा है।
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।

गप्पू – और लड़के…?
पप्पू – लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से।

Joke-5

यमराज (औरत से) – चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत – बस दो मिनट दे दो।

यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?
औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’ !
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!!!

Joke-6

Joke-7

पप्पू – बेटा दो बिस्तर क्यों लगाए…?
.
बेटा – घर पर दो मेहमान आने वाले हैं…
.
पप्पू – कौन-कौन…?
.
बेटा – मम्मी के भाई और मेरे मामा…
.
पप्पू – फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है…!!

Joke-8

एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा –
अगर मैं 2-4 दिन नहीं दिखूं, तो आपको कैसा लगेगा…?

पति मन ही मन बहुत खुश हुआ। उससे रहा नहीं गया और उसने
तपाक से बोल दिया – मुझे बहुत अच्छा लगेगा…!

फिर क्या था…
पत्नी सोमवार को नहीं दिखी…
मंगलवार को नहीं दिखी…
बुधवार को नहीं दिखी…
गुरुवार को भी नहीं दिखी…

शुक्रवार को जब आंखों की सूजन कम हुई, तब जाकर थोड़ी-थोड़ी
दिखी…!!!

Joke-9

एक पति ने अपने गुरु से पूछा – स्वामी जी,
पिछले कुछ समय से एक चमत्कारिक घटना घट रही है।

आधी रात को जब मेरी नींद खुलती है, तो देखता हूं कि
मेरी पत्नी सिर तक चादर से ढंक कर सोई रहती है
और एक प्रकाश पुंज उसके सिर के पास फैला रहता है।

क्या मेरी पत्नी के पास कोई दैवीय शक्ति है…?
गुरु जी – बेटा अपनी बुद्धि लगाओ,
तुम्हारी पत्नी चादर के अंदर तुम्हारा मोबाइल चेक कर रही होगी।

दैवीय शक्ति के चक्कर में ना पड़कर, जल्दी से अपने मोबाइल का
पासवर्ड बदल दो नहीं, तो भविष्य में तलाक के योग बन जाएंगे…!!!

तैमूर का खतना करने के लिए एक मोलवी को बुलाया गया

परिवार के सभी लोग खतना के बारे में अपनी अपनी राय देने लगे।

तैमूर की अम्मी देखो मौलाना जी खतना एकदम सही करना।

चाची- मौलवी जी खतना नौकदार करना जैसे इनके चचाजान और बड़े अब्बा की है।

बुआ- मौलाना जी खतना ऐसी करना ऐसी करना जैसी हमारे रसोईये की है।

दादी- मौलाना जी खतना पहले के जमाने जैसी करना जैसी इसके दादाजान और उनके वालिद की थी।

इतने में बड़ी बुआ आ गयी – वो कहती हैं कि नही खतना एकदम कलम तराश करना जैसी पिछले मोहल्ले के आरिफ की थी

या फिर मामूजान के बड़े लड़के की थी वैसी कर देना।

अब मौलाना बेचारा परेशान हो गया। गुस्सा बहुत आया क्युकी कोई कुछ बोल रहा है तो कोई कुछ।

मौलाना ने गुस्से में लुंगी उठाई और बोला – देख लो जी आज कल फैशन तो ये चल रहा है।

Related Articles

Back to top button