मनोरंजन

“सुरमा भोपाली” के निधन से अंदर से टूट गए शोले के “वीरू”, जगदीप जी को याद कर कही ये बात

इस साल तो बॉलीवुड इंडस्ट्री का काफी खराब साल साबित हुआ है, इस इंडस्ट्री के बहुत से होनहार और दिग्गज सितारों ने 2020 साल में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, अपनी कॉमेडी से लाखों दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जगदीप भी 81 वर्ष की आयु में दुनिया छोड़कर चले गए, इन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांसे ली थी, अभिनेता जगदीप ने फिल्म “शोले” में “सुरमा भोपाली” का किरदार निभाया था और अपने इस किरदार से इन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी, बढ़ती उम्र की वजह से अभिनेता जगदीप जाफरी का निधन हो गया, इनके जाने की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी गहरा सदमा लगा है, कई बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इनको श्रद्धांजलि दी है, अभिनेता जगदीप ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम किया था, इन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।

सोशल मीडिया के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज अपना दुख जाहिर कर रहे हैं, इसी बीच जगदीप के निधन के पश्चात अभिनेता धर्मेंद्र भी काफी सदमे में है, इनको अभिनेता जगदीप के निधन का काफी गहरा धक्का लगा है, धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर जगदीप को याद करते हुए अपना दुख जाहिर किया है, धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर जगदीप जी के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है, और साथ ही यह लिखा है कि “तुम भी चले गए….. सदमे के बाद सदमा….. जन्नत नसीब हो तुम्हें….”।

अभिनेता धर्मेंद्र ने सूरमा भोपाली को याद करते हुए बहुत भावुक कर देने वाली बात लिखी है, इन दोनों ने फिल्म “शोले” के अंदर साथ में काम किया था, फिल्म शोले के अंदर अभिनेता जगदीप ने बेहतरीन किरदार निभाया था, अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, इस वीडियो के अंदर जगदीप की कॉमेडी का एक सीन है, जिसके अंदर अभिनेता धर्मेंद्र, जगदीप और रजा मुराद कॉमेडी सीन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, अभिनेता धर्मेंद्र का ट्वीट और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो इन्होंने जगदीप जी के लिए किया था, लगातार इनकी पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जगदीश जी के जाने का दुख जता रहे हैं।

फिल्म शोले सिनेमा जगत में सदाबहार फिल्मों में से एक फिल्म मानी जाती है, जिसके अंदर अभिनेता धर्मेंद्र और जगदीप ने बेहतरीन काम किया था, अपने सुरमा भोपाली के किरदार से अभिनेता जगदीप ने लोगों का दिल जीत लिया था, दर्शकों को इनका यह किरदार इतना पसंद आया कि फिल्म शोले के बाद जगदीप को लोग सुरमा भोपाली के नाम से जानने लगे।

वैसे देखा जाए तो अभिनेता जगदीप में एक्टिंग और कॉमेडी का अनूठा हुनर था और इन्होंने अपनी एक्टिंग और बेहतरीन कॉमेडी से लाखों लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई थी, उन्होंने बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में काम किया है, भले ही यह हमारे बीच में नहीं रहे, परंतु यह हमेशा के लिए लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे, अभिनेता जगदीप के निधन के बाद बॉलीवुड का माहौल गमगीन हो गया है, इस दिग्गज अभिनेता के जाने का दुख बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ इनके फैंस को भी है, इन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया है और अपने अलग-अलग किरदार से हिंदी सिनेमा जगत पर एक अलग ही छाप छोड़ी है, अपने हुनर से दुखी इंसान को हंसा देना बहुत बड़ी बात है जोकि अभिनेता जगदीप जी ने की है।

Related Articles

Back to top button