बॉलीवुड

एकतरफा प्यार ने इतनी बुरी कर दी थी ‘शोले के ठाकुर’ की हालत, हेमा मालिनी ने तोड़ा था दिल

हिंदी सिनेमा में दिग्गज़ अभिनेत्री हेमा मालिनी को काफी ख़ूबसूरत एक्ट्रेस में से एक के रूप में देखा जाता है. अपने समय की दमदार एक्ट्रेस रह चुकी हेमा मालिनी आज 74 वर्ष की उम्र में भी काफी सक्रिय है. वे फिल्मों से लंबे समय से दूर है, लेकिन राजनीति में उन्होंने अपना सिक्का जमाया हुआ है.

अक्सर फिल्मी सितारे अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं, फैंस के बीच अपने चहेते स्टार्स की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए उत्सुकता बनी रहती है. हेमा मालिनी और दिग्गज़ अभिनेता की प्रेम कहानी से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को ही पता है कि संजीव कुमार भी कभी हेमा मालिनी पर मर मिटे थे. हेमा से उन्हें बेइंतहा मोहब्बत हो गई थी.

संजीव कुमार ने अपनी अदाकारी से कई दिलों को धड़काया है. धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार तीनों ही कलाकार फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रह चुके हैं. हेमा मालिनी की ख़ूबसूरती के चर्चे अजा भी बहुत होते हैं. उन्हें इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से भी जाना जाता है.

हेमा मालिनी की ख़ूबसूरती और दमदार अदाकारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, शादीशुदा धर्मेंद्र भी उन पर अपना दिल हार बैठे थे, वहीं संजीव कुमार भी हेमा मालिनी को पाने का मन बना चुके थे. संजीव कुमार आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन वे अपनी फिल्मों और किस्सों के चलते अक्सर याद आ जाते हैं. आइए आज हेमा मालिनी संग उनके एक तरफ़ा इश्क का किस्सा हम आपको बताते हैं…

संजीव कुमार एक मंझे हुए कलाकार के रूप में याद किए जाते हैं. बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाले सनजीव कुमार ने 22 साल की उम्र में भरी जवानी में 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार अदा किया था. संजीव हेमा को काफी पसंद किया करते थे और वे मन बना चुके थे कि वे हेमा से ही शादी करेंगे. हालांकि यह सब कुछ एकतरफा ही चल रहा था.

एक दिन संजीव कुमार ने हेमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया, लेकिन बदले में उन्हें निराशा हाथ लगी. हेमा के दिल में संजीव के लिए कोई जगह नहीं थी. यह वो समय था जब हेमा और धर्मेंद्र एक दूसरे के करीब आ चुके थे. हेमा शादीशुदा धर्मेंद्र को अपना हमसफ़र बनाना चाहती थी. बाद में हेमा ने संजीव का दिल चूर-चूर कर धर्मेंद्र के साथ सात फेरे ले लिए.

हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी को उस दौर में काफी पसंद किया गया. दूसरी ओर संजीव कुमार को हेमा मालिनी से अच्छा कोई लगा ही नहीं. संजीव जब तक भी जिए वे कुंवारे ही रहे. उन्होंने कभी शादी नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा भी किया गया कि, एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार को बेहद पसंद करती थी, हालांकि दूसरी ओर संजीव के दिल में ऐसा कुछ नहीं था. वे हमेशा अविवाहित रहने का फैसला ले चुके थे.

आपको यह जानकर बहुत झटला लग सकता है या आप इस बात से बहुत रोमांचित हो सकते हैं कि, जहां एक ओर संजीव कुमार उम्र भर कुंवारे रहने का फ़ैसला कर चुके थे, तो वहीं दूसरी ओर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो चुकी एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित ने भी हमेशा के लिए कुंवारी रहने का ही फ़ैसला लिया. आज 72 साल की उम्र में भी सुलक्षणा बिना किसी जीवनसाथी के जीवन गुजार रही हैं.

संजीव कुमार ने बहुत छोटी उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. बॉलीवुड की कई सफ़ल फिल्मों में काम कर चुके संजीव कुमार का महज 47 साल की छोटी उम्र में निधन हो गया था. हार्ट अटैक के चलते संजीव 6 नवंबर 1985 को दुनिया को अलविदा कह चुके थे.

Related Articles

Back to top button