बॉलीवुड

बर्फीली वादियों में पत्नी संग मजे ले रहे हैं आदित्य नारायण, देखें वीडियो

टीवी होस्ट, अभिनेता और गायक आदित्य नारायण बीते कई दिनों से सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. उन्होंने जब बीते माह शादी का ऐलान किया था वे एकाएक चर्चाओं में आए थे. उन्होंने बताया था कि वे अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से दिसंबर में शादी कर रहे हैं, वहीं जब उनकी शादी हुई तो वे और अधिक सुर्ख़ियों में आ गए. उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर शादी की ढेर सारी शुभकामनांए दी.

धूमधाम से शादी करने के बाद आदित्य नारायण ने अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ हनीमून के लिए कश्मीर की बर्फीली वादियों की ओर रूख किया है. सोशल मीडिया पर दोनों लगातार अपने फैंस को वहां की झलक दिखा रहे हैं. अब एक बार फिर फैंस को दोनों की झलक देखने को मिली है. आदित्य नारायण ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया है.

आदित्य नारायण ने हाल ही में श्वेता के साथ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर कश्मीर से पहला इंस्टाग्राम रील्स से एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में बैकग्राउंड में 1951 की फिल्म अलबेला का गाना ‘किस्मत की हवा’ बज रहा है. दोनों ही इस पर बारी-बारी से लिप्सिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों बर्फीली वादियों के बीचोंबीच घिरे हुए हैं. आदित्य ने इसके साथ कैप्शन लिखा है कि, “पत्नी के साथ पहली रील #reelitfeelit #reelkarofeelkaro #ludo #qismatki”.

यहां देखें वीडियो…

आदित्य और श्वेता का यह दमदार वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. आदित्य के इस विद्ये पर उनका माँ दीपा नारायण ने भी कमेंट्स किया है. उन्होंने अपने बेटे और बहु के वीडियो पर कई दिल वाली इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘हाय बहुत प्यारे लग रहे हो तुम दोनों. बहुत बढ़िया.’

गुलमर्ग से शेयर की शानदार फोटो…


आदित्य ने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटों पहले एक और तस्वीर साझा की है. यह फोटो गुलमर्ग की है. फोटो में देखा जा सकता है कि, दोनों बर्फीली वादियों के बीच एक गाड़ी पर बैठे हुए हैं. आदित्य ने पीछे की ओर से श्वेता को अपनी बाहों में लें रखा है. जहां तक नज़र ले जाओ वहां तक बस बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल करीब 10 साल से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों की पहली मुलाक़ात फिल्म शापित के जरिए हुई थी. दोनों ने इस फिल्म में साथ में काम किया था. शूटिंग सेट पर साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. दोनों यहां से एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया.

श्वेता और आदित्य ने 10 साल के लंबे अंतराल तक एक-दूसरे को डेट किया. आखिरकार कुछ दिनों पहले दोनों ने अपने एक दशक के रिश्ते को नया नाम देने का ऐलान किया. आदित्य और श्वेता ने एक दिसंबर को शादी कर ली. कोरोना के चलते इस शादी में कुछ करीबी लोग ही शामिल हो पाए थे. कुछ दिनों पहले ही श्वेता और आदित्य हनीमून के लिए रवाना हुए हैं. इस वीडियो के पहले दोनों की श्रीनगर से एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, उसे भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने काफी प्यार दिया था.

Related Articles

Back to top button