बॉलीवुड

PICS: 39 की उम्र में हुआ अनीता हसनंदानी का बेबी शावर, शामिल हुई टीवी की कई बड़ी अभिनेत्रियां

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है. अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी बेसब्री से अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. अनीता हसनंदानी ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिये ऐलान किया था कि वह गर्भवती हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं.

अनीता ने जैसे ही ये गुड न्यूज़ शेयर की वैसे ही झट से वायरल हो गई और फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां देने लगे. अनीता हसनंदानी 39 साल की उम्र में मां बनने जा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की बेबी शावर सेरेमनी हुई, जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें कपल काफी खुश दिखाई दे रहा है.

अनीता के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. तस्वीरों में अनीता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दीं. इस ख़ास मौके पर अनीता ने पीले रंग की डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी. वहीं, पति रोहित ब्लू कलर की जींस और लाइट ब्लू कलर के स्वेटशर्ट में दिखाई दिए. अनीता के बेबी शावर में टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियां शामिल हुई थीं.

अनीता की खुशी में शामिल होने टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा, करिश्मा तन्ना, रिद्धिमा पंडित, अदिति भाटिया जैसी नामी अभिनेत्रियां पहुंची थीं. वहीं, प्रोड्यूसर और निर्माता एकता कपूर भी अनीता हसनंदानी के बेबी शावर सेरेमनी में पहुंची थीं. अनीता ने अपने बेबी शावर सेरेमनी को खूब एन्जॉय किया. अनीता और रोहित ने एक खूबसूरत सा केक भी काटा.

बता दें, बीते दिनों एक इंटरव्यू में अनीता ने अपने 39 साल की उम्र में मां बनने पर राय रखी थी. अनीता के मुताबिक उम्र सिर्फ एक नंबर है और इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. अनीता ने कहा कि आखिर में वही होता है जो डेस्टिनी में लिखा होता है.

अनीता और रोहित ने शादी के सात साल बाद बेबी प्लान किया है. वे इस साल बच्चा चाहते थे, ताकि एक प्यारी सी फैमिली की शुरुआत हो सके. अगले साल फरवरी के महीने में अनीता हसनंदानी एक प्यारे से बच्चे की मां बन जाएंगी. अभी अनीता प्रेगनेंसी के सातवें महीने में हैं.

अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हैं. अनीता छोटे पर्दे के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अनीता ने साल 2013 को गोवा में रोहित रेड्डी संग डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. अनीता जहां पंजाब से आती हैं, वहीं रोहित तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

दो साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था. दोनों की शादी पंजाबी और तेलुगू रीती रिवाज से संपन्न हुई थी. गोवा में 4 दिनों तक इनकी शादी का जश्न चला था. अनीता और रोहित की शादी में टीवी के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी.

पढ़ें प्यार, लव मैरिज और फिर तलाक, कुछ ऐसी रही टीवी की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री संजीदा शेख की लाइफ

Related Articles

Back to top button