बॉलीवुड

बना सोनू सूद का मंदिर, लोगों ने की पूजा, उतारी आरती, लगे जोरदार जयकारे

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. जितना नाम उन्होंने फिल्मों और अपनी अभिनय कला से फ़िल्मी करियर की शुरुआत से लेकर अब तक नहीं कमाया है, उतना नाम उन्होंने बीते कुछ महीनों में कमा लिया है. वे लॉक डाउन के बाद से लेकर अब तक लगातार कर रहे समाज सेवा के काम से लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.

सोनू सूद ने लॉक डाउन में गरीब और असहाय लोगों की मदद का जो काम किया है, उसके चलते वे अब भी ख़ूब सुर्ख़ियों में हैं. उन्हें लगातार अपनी इस श्रेष्ठ काम का फल मिल रहा है, लगातार वे इसके चलते अपने नाम में इजाफ़ा कर रहे हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है जब उन्हें उनके काम का सकारात्मक फल मिल रहा हैं.

सोनू सूद इस बार चर्चाओं में आए हैं तेलांगना में बने अपने एक मंदिर की वजह से. लॉक डाउन समाप्त होने के बाद लोगों ने उनका एक मंदिर बनाया था. उनका यह मंदिर सिद्दीपेट के डब्बा टांडा गांव में बनाया गया था. इस मंदिर में अब सोनू सूद की मूर्ति भी बनाई गई हैं और इसमें हाल ही में कुछ लोगों ने उनकी पूजा की और सोनू सूद की आरती उतारी.

स्थानीय लोगों ने सोनू सूद की मूर्ति को तिलक लगाया और उनकी आरती भी उतारी. इसके साथ ही सोनू सूद के नाम के जयकारे भी लगाए गए. ‘जय हो सोनू सूद’ के नारों के साथ गूंज हो उठा. सोनू का मंदिर सोनू सूद के मंदिर और उनकी मूर्ति की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.

बता दें कि सिद्दीपेट के डब्बा टांडा गांव में यह मंदिर लॉक डाउन के समय स्थानीय लोगों ने बनाया था. संकट के समय में जब देश बंद था, तो सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की थी, उन्हें सही सलामत बसों से अपने घर पहुंचाया था. इसमें जो भी खर्चा आया था वह सोनू ने खुद उठाया था.

अभिनेता सोनू सूद ने हजारों की संख्या में लोगों की मदद की थी. देश में तो उन्होंने लोगों की मदद के लिए तो अपने हाथ उठाए ही थे, साथ ही उन लोगों की मदद की थी, जो विदेशों में लॉक डाउन के दौरान फंस गए थे. ऐसे में सोनू ने हवाई जहाज की मदद से कई लोगों को सही सलामत अपने देश वापस बुलवाया था.

ट्विटर से लगातार कर रहे मदद…

सोनू सूद ने लॉक डाउन के दौरान लोगों गरीब और असहाय लोगों की मदद का जो बीड़ा उठाया था वह लगातार जरी है. सोशल मीडिया के इस दौर में सोनू सूद एक के बाद एक लोगों की ट्विटर के जरिए मदद कर रहे हैं. आए दिन इस तरह की ख़बरें सुनने को मिलती रहती है कि सोनू ने कभी किसी का इलाज कराया तो कभी किसी की आर्थिक रूप से मदद की. सोनू भी आए दिन अपने सामाजिक कार्य से जुड़ीं खबरें अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए देते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button