मजेदार जोक्स- पति ने पत्नी से कहा, तुम्हीं तो मेरी ताकत हो पत्नी को बहुत बुरा लगा, पति ..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
दोस्त – तेरी बीवी कुछ कहती नहीं,
जब शाम को दारू पीके घर जाता है…?
पप्पू – कहती नहीं, बोलती है!
दोस्त – क्या?
पप्पू – बोलती है, कीड़े पड़ेंगें..
तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हे बिगाड़ा..!!!
Joke-2
Joke-3
पत्नी : जरा किचन से आलू लेते आना।
पति : यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं।
पत्नी : तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो। एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…
Joke-4
लॉटरी कंपनी से एक कॉल –
सर आप बैंकॉक की यात्रा के दो टिकट जीते हैं,
आप किसके साथ जाएंगे..?
पप्पू – मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा..!!!
Joke-5
Joke-6
एक दिन पप्पू की बीवी ने उसके फेसबुक प्रोफाइल की जांच पड़ताल की
बीवी गुस्से में पप्पू से बोली-
तुम विदेशी लड़कियों से चैटिंग क्यों करते हो?
पप्पू ने उसे समझाते हुए कहा-
अरे पगली, मैं तो अंतरराष्ट्रीय संबंध
सुधारने में मोदी जी की मदद कर रहा हूं.
उस दिन के बाद से पप्पू की बीवी बड़े शान से अपने पड़ोसियों को यह बात बताती है…
Joke-7
एक दोस्त शायरी सुना रहा था..
उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया!
दूसरा दोस्त – वाह वाह… वाह वाह..
पहला दोस्त – उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया..
उनकी मां ने देखा तो बोली –
हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया..!!!
Joke-8
Joke-9
पति (पत्नी से) – ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया..?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी..!
पत्नी – (चाय की चुस्की लेते हुए) – हां तो उसमें क्या हो गया..
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं..!!!
पति ने पीट लिया माथा..
Joke-10
टीचर – अगर श्याम अपनी भाभी को दस गुलाब देगा,
तो उसके पति घनश्याम को अपनी पत्नी को खुश करने के लिए
कितने गुलाब देने होंगे..?
पप्पू – सर, ये सवाल से ज्यादा गुनाह की दस्तक लग रहा है..!!!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..