नवजात बेटी को एक बार कलेजे से लगाना चाहती थी मां, Video कॉल पर बात करते करते ही हो गई मौत

इस साल कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है। इस वायरस की वैक्सीन मार्केट में आ गई है लेकिन हर देश या हर व्यक्ति को ये फलहाल उपलब्ध नहीं हुई है। इस बीच कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कई बार तो हमे कोई ऐसा वाक्या सुनने को मिल जाता है जिससे आँखें नम हो जाती है। अब कोरोना से मरने वाली इस मां को ही ले लीजिए।
अमेरिका में रहने वाली वनेसा कार्डेनस गोंजालेज नाम की एक महिला ने कुछ समय पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था। हालांकि बेटी के पैदा होते ही डॉक्टर्स ने उसे मां से दूर कर दिया था। इसकी वजह मां का कोरोना पॉजिटिव होना था। डॉक्टर नहीं चाहते थे कि कोविड-19 का संक्रमण मां से बच्ची तक पहुंच पाए। इसलिए उसे पैदा होते ही मां से दूर रखा गया।
अब दुख की बात ये हुई कि इस मां को एक बार भी बेटी को अपनी गोद में उठाने का मौका नहीं मिला। उसे पूरी उम्मीद थी कि वह कोरोना को हरा देगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उसने अपने अंतिम क्षणों में बेटी से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की। उसे ऑनलाइन ही अपनी नन्ही बेटी का चेहरा देख संतुष्ट होना पड़ा।
वनेसा की दिल से इच्छा थी कि काश एक बार वह अपनी मासूम बेटी को कलेजे से लगा पाती, उसे स्तनपान करा पाती, उसे अपने गोद में खिला पाती। लेकिन अफसोस की ऊपरवाले को कुछ और ही मंजूर था। उसे अंतिम समय में भी बेटी को गोद में लेने का अवसर नहीं मिला। वानेसा की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। जिसने भी इस दर्दनाक वाकये को सुना उसकी आंखों से आंसू छलक आए।
गौरतलब है कि दिसंबर 2019 से कोरोना की शुरुआत हो गई थी। इसके बाद ये धीरे धीरे सभी देशों में फैल गया। अमेरिका में इसके सबसे अधिक मामले देखे गए। यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। बाकी सभी देशों ने कोरोना की शुरुआत में सख्त लॉकडाउन लगाया था लेकिन अमेरिका ने ऐसा कुछ सख्ती से नहीं किया था। फिलहाल हर किसी को कोरोना की वैक्सीन लगने का इंतजार है। उम्मीद है कि इसके बाद हम सभी एक सामान्य जीवन की शुरुआत कर सकेंगे।
कोरोना के लेटेस्ट आकड़ों की बात करें तो पूरी दुनिया में अभी तक 7 करोड़ 73 लाख कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमे से 4 करोड़ 36 लाख लोग इस वायरस को हरा चुके हैं वहीं 17 लाख लोगों की इससे मौत हो चुकी है। भारत में यह आकड़ा कोरोना पॉजिटिव – 1 करोड़, रिकवर कर चुके लोग – 96 लाख और मरने वालों की संख्या 1 लाख 46 हजार है।
वैसे इस कोरोना महामारी के दौर में आपका सबसे बड़ा नुकसान क्या हुआ है?