चाकू दिखा लड़कियों की पिटाई करती थी 2 लेडी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बीते कुछ दिनों से लेडी डॉनों का का आतंक छाया हुआ था। ये दोनों शहर की सड़कों पर लोगों को कभी चाकू दिखाती थी तो कभी डराती धमकाती थी। हाल ही में इंदौर पुलिस ने इन दोनों लेडी डॉनों को हिरासत में लिया है। इसके पहले दोनों ने तुकोगंज थाना क्षेत्र की एक दुकान पर एक लड़की से मारपीट की थी। तब भी ये पुलिस के हाथ नहीं आई थी और वहां से फरार हो गई थी।
ये दोनों लेडी डॉन पुलिस के हत्थे तब चढ़ी जब किसी ने इनकी चाकू दिखा दराने को लेकर शिकायत कर दी। दरअसल रविवार के दिन इन्होंने अपनी मोपेड से एक महिला की गाड़ी को टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद ये उनके ऊपर जोर जबरदस्ती भी दिखा रही थी। पीड़ित महिलाएं जवाहर मार्ग स्थित इमली साहेब गुरुद्वारे से अरदास कर अपनी मोपेड से घर लौट रहीं थी। इस दौरान इन लेडी डॉनों ने महिला की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी और फिर इनके बीच विवाद शुरू हो गया।
इस घटना के दौरान दोनों ने गुस्से में आकर महिला की गर्दन पर चाकू रख दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगी। जब विवाद बढ़ने लगा तो आसपास की पब्लिक जमा हो गई और बचाव करने लगी। इस दौरान इन्होंने पब्लिक के ऊपर भी चाकू लहरा उन्हें डराने की कोशिश की। ऐसे में भीड़ में मौजूद एक शख्स ने इसकी सूचना र्राफा बाजार पुलिस को दे दी।
जनता ने दोनों को पुलिस के आने तक घेर के रखा। जब पुलिस मौके पर आई तो इन्हें हिरासत में ले लिया। ठाणे में दोनों आरोपी महिलओं से पूछताछ की गई। एएसपी राजेश व्यास ने बताया कि लड़की के एड्रेस और पुराने अपराधों को खंगाल जा रहा है। जनता से निवेदन है कि यदि इन दोनों युवतियों ने पहले उनके साथ भी कोई वारदात की है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।
पुलिस को ये भी लगता है कि यह दोनों वहीं लड़कियां हैं जिन्होंने बीते दिनों एक युवती से बहुत मारपीट की थी। तब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब से ही पुलिस दो ऐसी युवतियों की तलाश कर रही थी।
वैसे इस पूरी घटना के बारे में आपकी क्या राय है? क्या आपका पाला कभी ऐसी लेडी डॉन से पड़ा है? अपने जवाब हमे कमेंट सेक्शन में जरूर दें। साथ ही इस तरह की दिलचस्प खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।