प्रेमी के पीछे-पीछे अमेठी पहुंची युवती, केस दर्ज कर कहा-शादी का वादा कर मेरे साथ बनाएं संबंध

एक युवती ने उत्तर प्रदेश के एक युवक पर शादी का प्रलोभन देकर योन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार अमेठी जिले के एक युवक ने मुंबई में उससे मदद मांगी और उसने बिना कुछ सोचे समझे युवक की मदद कर दी। इस तरह से युवक युवती के करीब आता गया और उसने युवती से शादी का वादा भी किया। शादी का वादा करते हुए युवक ने युवती के साथ योन संबंध बनाएं। वहीं एक दिन युवक फरार हो गया। धोखा मिलने के बाद युवती ने मुंबई पुलिस और अमेठी पुलिस से मदद मांगी। पीड़िता ने इन दोनों जगहों पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक आरोपी फरार है और उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से युवती बेहद ही परेशान है और युवती ने कहा है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपने आपको खत्म कर दूंगी। पीड़िता मुंबई के बरसोवा अंधेरी की रहने वाली है। करीब डेढ़ साल पहले ही उसकी मुलाकात आरोपी धर्मेंद्र से हुई थी। धर्मेंद्र पीड़िता से मुंबई में मिला था। पीड़िता के अनुसार उसका असल नाम सुधीर तिवारी है और उसने मेरे से मदद मांगी थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर अपना एकाउंट तन्मय तिवारी नाम से बना रखा है। मैंने पैसों से उसकी मदद की लेकिन वो मेरे साथ जबर्दस्ती फिजिकल होने लगा। वो मुझे मारता था और टार्चर करता था। कई बार मेरे साथ जबर्दस्ती फिजिकल भी हुआ। उसने मुझसे कहा था मैं तुमसे शादी करूंगा। पीड़िता का ये भी आरोप है कि आरोपी के भाई ने भी उसे ठगा है।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने अपने भाई विजय तिवारी को मुझसे पैसे भी दिलाए और पूरा पैसा मेरे बैंक से गए हैं। जब मेरे पास पैसा खत्म हो गया तो वो छोड़कर भाग आया। उसने मुझसे शादी का वादा किया था और आज अकेला छोड़ दिया है। कुछ भी आगे नहीं है रस्ता की मैं क्या करूं? कई बार मैंने उसकी वजह से जहर भी खाया। मैंने मुंबई पुलिस में पहले शिकायत दर्ज करवाई और अब मैं अमेठी आई हूं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपने आपको खत्म कर दूंगी।
पीड़िका ने बताया कि वो अमेठी आने के बाद आरोपी के घर भी गई और उसने अपना हक मांगा। तो इसपर उसे धमकी दी गई और उससे कहा गया कि तुम वापस मुंबई चली जाओ नहीं तो तुम्हारा गैंगरेप करवा देंगे।