बॉलीवुड

जब जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान, घर पहुंचे थे रिश्ता लेकर, फिर जो हुआ…

बॉलीवुड में एक से एक टैलेंटेड एक्टर हैं, पर कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी पॉपुलरिटी पहले भी कम नहीं थी और आज भी कम नहीं है. सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जो आये दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. सलमान के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं और उनके फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है.

फिल्मों के अलावा फैंस को सलमान की शादी का भी काफी सालों से इंतजार है. सलमान का नाम अब तक कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. कई बार तो उनकी शादी की झूठी खबरें भी आई हैं. सलमान खान की भले ही शादी नहीं हुई हो, लेकिन उनसे शादी करने के लिए बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां तरसती हैं.

 

ऐसे में आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि दबंग खान एक समय में खुद एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे. बता दें, सलमान खान का दिल इस बबली एक्ट्रेस पर इस कदर आया था कि वे उनके घर रिश्ता लेकर पहुंच गए थे. उसके बाद क्या हुआ था? इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं..

सलमान खान जिस एक्ट्रेस के प्यार में पागल हो गए थे वह कोई और नहीं बल्कि जूही चावला थीं. जूही और सलमान वैसे तो काफी फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन अधिकतर फिल्मों में उनका केवल कैमियो ही रहा है. फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ में सलमान खान की शादी जूही से हुई थी, लेकिन असल जिंदगी में उनका ये सपना सपना ही रह गया.

सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, “जूही बहुत स्वीट और बहुत प्यारी हैं. मैंने उनके पापा से पूछा भी था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन उन्होंने मना कर दिया. शायद उन्हें मैं पसंद नहीं आया. पता नहीं क्या चाहिए था उनको?”. सलमान खान का यह खुलासा सुन सभी हैरान रह गए थे. अब सलमान ने यह बात मजाक में कही थी या सीरियसली, ये तो वही बता सकते हैं.

बात करें जूही चावला की तो अपने पूरे करियर में जूही का नाम किसी बॉलीवुड एक्टर के साथ नहीं जुड़ा. 1992 में राकेश रौशन ने जूही और जय की मुलाकात करवाई थी. जय मेहता उस समय शादीशुदा थे, लेकिन एक प्लेन हादसे में उनकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी. जूही की मासूमियत पर जय मेहता फ़िदा हो चुके थे.

इसी बीच जूही की मां का देहांत हो गया और जय मेहता उनका सहारा बने. आखिरकार जूही चावला और बिजनेसमैन जय मेहता की शादी 1995 में हो गई. कपल के जान्हवी और अर्जुन नाम के दो बच्चे भी हैं. एक तरफ जूही चावला जहां अपने लाइफ में सेटल हो गई हैं, वहीं सलमान अभी तक सिंगल हैं.

ये भी पढ़ें सलमान के जीजा ने भाईजान पर उठाया हाथ, फिर दबंग खान ने साले को यूं दिया जवाब, देखें Video

Related Articles

Back to top button