सफला एकादशी के दिन इन कामों को करने की ना करें भूल, एकादशी व्रत से जुड़े इन नियमों का करें पालन

एकादशी का दिन भगवान विष्णु जी की पूजा आराधना का सबसे विशेष दिन माना जाता है। इस साल सफला एकादशी 9 जनवरी 2021 को है। इस दिन भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए लोग सफला एकादशी का व्रत रखते हैं। पौष मास कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को ही सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। भक्त सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना करके इनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
शास्त्रों के अनुसार इस बात को बताया गया है कि अगर एकादशी के दिन विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाए तो इससे भगवान विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है इसके अलावा शास्त्रों में एकादशी व्रत के कुछ नियमों के बारे में भी बताया गया है, जिनका पालन करना बहुत ही जरूरी है। एकादशी के दिन कुछ विशेष कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं एकादशी के दिन किन नियमों का पालन करें-
एकादशी पर ये काम नहीं करने चाहिए
1. एकादशी के दिन आप सुबह के समय जल्दी उठ जाएँ और शाम के समय नहीं सोना चाहिए।
2. शास्त्रों के अनुसार एकादशी तिथि को बहुत विशेष बताया गया है। एकादशी के दिन चावल का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन चावल खाता है वह रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेता है।
3. सभी तिथियों में एकादशी तिथि को बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आप एकादशी व्रत का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इस दिन किसी को भी कठोर शब्द ना कहें। एकादशी के दिन लड़ाई झगड़े से दूर रहें।
4. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु जी को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु जी की विशेष पूजा आराधना की जाती है। एकादशी के दिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने व्यवहार पर संयम रखें। इस दिन सात्विकता का पालन करना अनिवार्य है।
5. एकादशी तिथि के दिन क्रोध मत कीजिए और ना ही इस दिन आप किसी से झूठ बोलें।
6. एकादशी व्रत के दिन मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी मत कीजिए।
सफला एकादशी के दिन ये काम करने चाहिए
- शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत के दिन दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है, इसलिए आप इस दिन अपने सामर्थ्य अनुसार दान जरूर करें।
- एकादशी व्रत के दिन गंगा स्नान करना बेहद शुभ माना गया है। अगर संभव हो सके तो आप गंगा में स्नान जरूर कीजिए।
- एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए, इससे यह दोनों प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
- हर एकादशी का व्रत रखने से धन, मान-सम्मान, अच्छा स्वास्थ्य, संतान सुख, पारिवारिक सुख, मनवांछित फल और ज्ञान की प्राप्ति होती है।
सफला एकादशी व्रत पूजा विधि
जो लोग सफला एकादशी का व्रत कर रहे हैं, उनको इस दिन प्रात: काल जल्दी उठकर स्नान करने के पश्चात व्रत का संकल्प लेना चाहिए। आप अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु जी की विधि विधान पूर्वक कीजिए। पूजा के दौरान तुलसी के पत्ते, अगरबत्ती, सुपारी, फल और नारियल अर्पित कीजिए और कथा पढ़ें। पूजा पूरी होने के बाद भगवान की आरती कीजिए। इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ भगवान कृष्ण जी की भी पूजा करें। आप शाम के समय मंदिर जाकर या घर पर ही कृष्ण जी की धूप जलाकर पूजा कर सकते हैं। एकादशी के दिन आप रात के समय जागरण करें और भगवान का भजन कीर्तन कीजिए।