सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, फिल्म सेट पर क्रु मेंबर्स को अभिनेता ने बांटे मोबाइल फोन

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं साल 2020 देश के सभी लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साल साबित हुआ है। कोरोना महामारी की वजह से सभी क्षेत्रों के लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों और कामगारों का जीवन बहुत अधिक प्रभावित हुआ। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, जिसके कारण प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए थे। प्रवासी मजदूरों का काम बंद हो गया था, जिसके कारण गांव और शहर लौटने को मजबूर हो गए थे। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने इन प्रवासी मजदूरों और कामगारों की सहायता की।
अभिनेता सोनू सूद ने लोगों को अपने घर सुरक्षित पहुंचाया। भले ही सोनू सूद फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाते हैं परंतु यह असल जिंदगी में हीरो बन चुके हैं। इन्होंने अपने नेक काम और दरियादिली से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। इसी बीच अभिनेता सोनू सूद ने अपने फिल्म सेट के करीब 100 लोगों के बीच मोबाइल फोन बांटा है। इसमें लेबर, लाइटमैन, ड्राइवर और सेट बॉयज शामिल थे। इसका वीडियो ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर के यूजर रमेश बाला ने यह वीडियो शेयर किया है।
सोनू सूद ने फिल्म सेट पर बांटा मोबाइल फोन
In what was truly an act of generosity, Actor @SonuSood has gifted a Mobile each to 100 members on the set, including set boys, lightmen, labourers and drivers from the film unit. The joy of the team truly knew no bounds with the gesture.
It has already won many hearts. . Kudos pic.twitter.com/nIVpDj376I
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 7, 2021
जैसा कि आप लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि अभिनेता सोनू सूद सभी को फोन बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए रमेश बाला ने यह लिखा है कि “वास्तव में उदारता का काम करते हुए अभिनेता @SonuSood ने फिल्म सेट पर 100 सदस्यों को मोबाइल गिफ्ट किया है। इन 100 लोगों में जिनमें सेट बॉय, लाइटमैन, मजदूर और ड्राइवर शामिल हैं। टीम की खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने पहले ही कई दिल जीत लिए हैं।”
They are family sir❤️? https://t.co/bWxMg4QB6m
— sonu sood (@SonuSood) January 7, 2021
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और सब इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोनू सूद ने भी रमेश बाला के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अपने लिये तो सभी जीते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए जिये वहीं असली हीरो है,जैसे कि आप सोनू सर
आपके लिए जितना भी बोलू उतना कम ही है
सैल्यूट है आपको दिल— Neerajsingh (@Neerajs63849753) January 7, 2021
एक यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह लिखा है कि “अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए जिए वही असली हीरो है। जैसे कि आप सोनू सर। आपके लिए जितना भी बोलूं, उतना कम ही है। सैल्यूट है आपको दिल से।”
बताते चलें कि सोनू सूद इंसानियत और दया का दूसरा नाम है। लॉकडाउन के दौरान यह गरीब लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं। इनके नेक कामों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। सोनू सूद कभी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराते हैं तो कभी बीमार लोगों के इलाज का खर्च उठाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता सोनू सूद ने बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने में भी सहायता की है। सोशल मीडिया पर रोजाना ही मदद मांगने वाले लोग इनको मैसेज करते हैं और यह हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता के लिए तुरंत सामने आ जाते हैं। लॉकडाउन से अभिनेता का नेकी का काम शुरू हुआ था और अभी भी लगातार जारी है। सभी लोग इनको भगवान का दूसरा रूप मानते हैं।