बॉलीवुड

अनिल कपूर ने किया खुलासा, कहा- “सिर्फ पैसों के लिए कुछ फिल्मों में किया काम”, बताई ये वजह

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं। इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है और इनके द्वारा निभाए गए हर किरदार को लोगों ने बेहद पसंद भी किया। अनिल कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं। इन्होंने कई सारी फ़िल्में बनाई हैं। अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “Ak Vs Ak” को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। आपको बता दें कि अनिल कपूर अपनी फिल्म रिलीज होने के बाद इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं।

अनिल कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में जो नाम कमाया है, उसको पाने के लिए इन्होंने बहुत संघर्ष किया। कठिन मेहनत और लगन के बदौलत ही आज यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में आते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने अपने करियर से जुड़े हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अनिल कपूर ने यह बताया है कि भले ही वह इतने बड़े हो गए हैं परंतु उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने सिर्फ पैसों के खातिर फिल्मों में काम किया था।

अनिल कपूर ने अपने करियर से जुड़ा हुआ यह खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान किया था। अभिनेता ने यह बताया था कि उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उनके परिवार को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा था। उन्होंने बताया “मेरे से जितना हो सका, उतना मैंने किया।” अनिल कपूर ने आगे बताया कि उन्होंने कुछ फिल्मों में काम सिर्फ पैसों के लिए किया था उनको इस बात पर कोई भी अफसोस नहीं है।

एक्टर अनिल कपूर ने बताया कि मैंने जिन फिल्मों में सिर्फ पैसों के लिए काम किया था, उन फिल्मों का नाम लेने में भी मुझे किसी बात का डर नहीं है। अभिनेता ने कहा कि वह फिल्मों का नाम ले सकते हैं। अनिल कपूर ने कहा “अंदाज”, “हीर रांझा”, “रूप की रानी चोरों का राजा” फिल्म में उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए काम किया था और इसकी वजह उन्होंने परिवार की आर्थिक तंगी बताई। उन्होंने बताया कि घर के जिस सदस्य को जो काम मिला वह काम उन्होंने किया ताकि हमारे परिवार की परिस्थितियों में सुधार आ सके।

अभिनेता अनिल कपूर ने यह बताया कि मैं और मेरा परिवार बहुत खुशनसीब है, जो कठिन परिस्थितियों से छुटकारा मिल गया। उन्होंने बताया कि अब हमारे सामने इतनी कठिन परिस्थितियां नहीं हैं परंतु अगर आगे भविष्य में कभी भी मेरे या मेरे परिवार के सामने कुछ इस प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती हैं तो वह कुछ भी काम करने में पीछे नहीं हटेंगे। अनिल कपूर ने बताया कि वह अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

अभिनेता ने बात करते हुए यह भी कहा था कि अगर भविष्य में कभी भी हमारी किस्मत फिर से करवट लेती है और हमें फिर से दोबारा बुरा समय देखना पड़ता है तो वह कुछ भी करने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए वह सब कुछ करेंगे।

Related Articles

Back to top button