बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्रियां अपनी मां की लगती हैं कार्बन कॉपी, आप खुद देख लीजिए तस्वीरें

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि बेटियां अपने पिता की लाडली होती हैं। भले ही बेटियां पिता की लाडली हो, लेकिन यह अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब होती हैं। बेटियों में मां के सारे गुण आते हैं और काफी हद तक बेटियां दिखने में अपनी मां की तरह ही लगती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन बेटियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो बिल्कुल अपनी मां की तरह ही दिखती हैं। अगर आप इन अभिनेत्रियों को देखेंगे तो इनके चेहरे में उनकी मां की झलक साफ नजर आएगी।
सारा अली खान और अमृता सिंह
भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान बॉलीवुड के छोटे नवाब कहे जाने वाले अभिनेता सैफ अली खान और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह की कॉपी नजर आती हैं। इन्होंने अपनी मां के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। सिर्फ शक्ल और सूरत ही नहीं बल्कि सारा अली खान का व्यक्तित्व ही अपनी मां की तरह ही है।
आलिया भट्ट और सोनी राजदान
भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट वर्तमान समय में भारत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और इनके द्वारा निभाए गए किरदार और एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई। आपको बता दें कि आलिया भट्ट की मां का नाम सोनी राजदान है और आलिया अपनी मां की तरह ही दिखती हैं। फैंस भी इस बात का अनुमान लगाते हैं कि जब आलिया भट्ट उम्र दराज हो जाएगी तो वह बिल्कुल अपनी मां सोनी राजदान की कॉपी लगेगी। वैसे देखा जाए तो इन दोनों का चेहरा काफी मिलता-जुलता है।
करिश्मा कपूर और बबीता कपूर
हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री करिश्मा कपूर, कपूर खानदान से ताल्लुक रखती हैं। यह करीना कपूर की बड़ी बहन हैं। करिश्मा कपूर के पिता का नाम रणधीर कपूर है और मां का नाम बबीता कपूर है। आपको बता दें कि करिश्मा कपूर के माता-पिता अपने समय के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री रह चुके हैं। भले ही करिश्मा कपूर आजकल फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन यह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने अपनी मां बबीता के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन तस्वीरों को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि करिश्मा भी अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं। इन दोनों की आंखें बहुत ही खूबसूरत लगती हैं।
जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बॉलीवुड फिल्म धड़क से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर के पिताजी का नाम बोनी कपूर है जो बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक-निर्माता हैं और जाह्नवी कपूर की मां बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार दिवंगत श्रीदेवी है। जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी ने भी अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जैसा कि आप लोग जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी की यह तस्वीर देख रहे हैं। इसमें साफ देखा जा सकता है कि यह दोनों एक जैसी नजर आ रही हैं। जब जानवी कपूर अपनी मम्मी की साड़ी पहनती है तो वह उनकी ही तरह हुबहू नजर आती हैं।
ट्विंकल खन्ना और डिंपल कपाड़िया
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को खूबसूरत और क्लासी लुक उन्हें अपनी मां डिंपल कपाड़िया से ही मिला है। आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना अपनी मां के बेहद करीब हैं।
सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर
अभिनेत्री सोहा अली खान बिल्कुल अपनी मां शर्मिला टैगोर की तरह ही खूबसूरत हैं। इन दोनों के चेहरे में काफी समानता देखने को मिलती है। फैंस का भी ऐसा मानना है कि जब सोहा अली खान उम्र दराज हो जाएँगी तो वह अपनी मां शर्मिला टैगोर की तरह ही दिखेंगी।
काजोल और तनुजा
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं। काजोल अपनी मां और अभिनेत्री तनुजा की तरह ही लगती हैं।