क्रिकेट

रोहित शर्मा ने कप्तान बनने के साथ ही रचा कीर्तिमान, T20 में हासिल किया न टूटने वाला रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच शुक्रवार के दिन नागपुर में टी20 मैच खेला गया. इस मैच के दौरान दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिला. बारिश से बाधित इस मैच ने स्टेडियम में आए सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके साथ ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित T20I क्रिकेट में सिक्सर किंग बन चुके है. दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच बारिश के कारण सिर्फ 8-8 ओवर का ही हुआ. इसके बाद हिटमैन शर्मा ने मैच में पहला छक्का जड़ते ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

india vs australia

भारतीय कप्तान ने बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ये छक्का लगाया. इसके साथ ही वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक सिक्स मारने वाले बल्लेबाज़ बन गए है. उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे कर दिया है. मार्टिन गप्टिल की बात करे तो वह 172 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला छक्का मारते ही अपने छक्कों की संख्या को 173 कर दी है.

आपको बता दें कि, T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में भारत के कप्तान रोहित शर्मा पहले स्थान पर है. मार्टिव गप्टिल दूसरे और तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल मौजूद है. गेल ने 79 मैचों में 124 सिक्स मारे है. वहीं इंग्लैंड के इयोन मोर्गन 120 छक्के के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच 119 छक्कों के साथ पांचवें पायदान पर हैं.

india vs australia

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर
रोहित शर्मा- 138 मैच, 176 छक्के लगाए, मार्टिन गप्टिल- 121 मैच, 172 छक्के लगाए, क्रिस गेल- 79 मैच- 124 छक्के लगाए, इयोन मोर्गन- 115 मैच, 120 छक्के लगाए, आरोन फिंच- 94 मैच, 119 छक्के लगाए.

बता दें कि नागपुर में रोहित के बल्ले से 4 चौकों और 4 छक्के निकले जिसकी मदद से उन्होंने 20 गेंदों पर 46 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 91 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. रोहित के अलावा दिनेश कार्तिक ने भी जीत में अहम् भूमिका निभाई.

india vs australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार थी
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

Related Articles

Back to top button