बॉलीवुड

वरुण धवन और नताशा दलाल बंधे शादी के बंधन में, देखें कपल की खूबसूरत वायरल तस्वीरें

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का फैंस को काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार अभिनेता वरुण धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी करके विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता वरुण धवन ने 24 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सात फेरे लिए और यह दोनों हमेशा के लिए विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए हैं।

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न हुई। इनकी शादी में कुछ करीबी दोस्तों के साथ साथ परिवार के लोग शामिल हुए थे, जिनकी मौजूदगी में इन दोनों ने सात फेरे लिए। वरुण और नताशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को खुद अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने विवाह की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “जिंदगी भर का प्यार आज ऑफिशियल हो गया।” अभिनेता ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है उनमें उनकी पत्नी नताशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वरुण और नताशा की खूबसूरत जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। जैसा कि इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शादी के खास अवसर पर वरुण धवन ने व्हाइट और सिल्वर कलर की शेरवानी पहनी हुई है, जिसमें दूल्हे राजा बहुत खूब लग रहे हैं। इन तस्वीरों में वरुण धवन की मुस्कुराहट इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि वह नताशा से शादी करके बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि वरुण धवन ने अपनी शादी के दिन जो शेरवानी पहनी थी उसे डिजाइनर कुनाल रावत ने डिजाइन की है।

वरुण धवन की दुल्हनिया नताशा दलाल भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने शादी के मौके पर व्हाइट और सिल्वर कलर का लहंगा पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती और निखर कर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद अपनी वेडिंग ड्रेस डिजाइन की है।

जैसा कि आप सभी लोग तस्वीरों में देख सकते हैं कि वरुण धवन अपनी दुल्हनिया के साथ जमकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान इन दोनों के चेहरे पर खुशी साफ-साफ झलक रही है। बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी अलीबाग स्थित “द मेंशन रिसोर्ट” में हुई है।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि वरुण धवन अपनी शादी का आलीशान रिसेप्शन 2 फरवरी को देंगे, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि वरुण धवन ने शादी होने के बाद ही रिजॉर्ट के बाहर खड़ी मीडिया के लिए शादी के लड्डू भी भेजे। इस खास अवसर पर वरुण और नताशा के परिवार वालों के चेहरे पर साफ साफ खुशी नजर आ रही थी।

वरुण धवन और नताशा दलाल दोनों तरफ से सिर्फ 50 मेहमानों को ही शादी का न्योता दिया गया था। कोरोना काल में सभी नियमों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मेहमानों का पहले कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था।

फिल्म अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल की प्रेम कहानी के बारे में बात करें तो इन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मों की कहानी से कम नहीं है। इन दोनों की आंखों में एक दूसरे के प्रति प्यार साफ साफ झलकता है। अब यह जोड़ी अपने जीवन की नई शुरुआत कर चुकी है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि शादी के बाद यह दोनों कपल तुरंत हनीमून के लिए तुर्की रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button