गुरुवार के दिन पर्स में रखें इनमें से कोई एक चीज, हो जाएंगे मालामाल, मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा

आजकल के समय में लोग धन से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सभी लोग यही चाहते हैं कि उनको ढेर सारा पैसा मिले जिसके लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। सनातन हिंदू धर्म में धन की देवी माता लक्ष्मी जी को माना गया है। यदि इनकी कृपा किसी व्यक्ति पर हो तो उस व्यक्ति के जीवन की धन से जुड़ी हुई सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा अगर ग्रहों का दोष या उनका आशीर्वाद भी आपको धनवान या गरीब बना सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी न किसी ग्रह का माना गया है। ऐसे में अगर दिन के अनुसार ग्रहों की पूजा की जाए तो इससे जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पतिवार यानी गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी और देव गुरु बृहस्पति जी को समर्पित है। गुरुवार के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती जी की भी पूजा की जाती है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार जिन लोगों को विद्या, धन, वैभव, पुत्र, धर्म और सौभाग्य की कमी है, उनको गुरुवार के दिन इनकी आराधना जरूर करनी चाहिए।
गुरुवार के दिन इन सभी के अलावा ऐसे कुछ वस्तुएं हैं, जिनको अगर आप अपने पर्स में रखते हैं तो इससे कभी भी कंगाली का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन चीजों में से बस एक चीज़ पर्स में रखने से आप मालामाल हो सकते हैं।
गुरुवार को करें इनमें से कोई एक उपाय
1. गुरुवार के दिन आप पीपल का एक पत्ता तोड़ कर उसे गंगाजल से अच्छी तरह से धोकर पवित्र कर लीजिए। इसके बाद आप पीपल के पत्ते को अच्छी तरह से सुखाकर माचिस अथवा टूथ पिक पर रोली या सिंदूर लगाकर आप पते पर ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नमः लिख कर सुखा लें। इसके बाद आप इस पीपल के पत्ते को अपने पर्स में रख लीजिए। इसके साथ ही चांदी का एक सिक्का भी रखें, जिस पर धन की देवी माता लक्ष्मी जी का चित्र बना हुआ हो। इस उपाय को करने से आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।
2. आप अगर आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपका बटुआ हमेशा पैसों से भरा रहे तो तांबे के पत्र पर धन के देवता कुबेर अथवा श्री यंत्र अंकित करवा कर पर्स में रख लीजिए। इसके अलावा आप गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और हल्दी का टुकड़ा भी रख सकते हैं, इससे भी आपको लाभ मिलेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- उपरोक्त बताई गई चीजों में से आप अपनी सहूलियत के अनुरूप कोई भी एक चीज पर्स में रख सकते हैं परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका पर्स चमड़े का नहीं होना चाहिए और पर्स घिसा या जर्जर दशा में नहीं होना चाहिए।
- आप अपने पर्स में धार्मिक या पवित्र वस्तुएं रख सकते हैं इससे सकारात्मक ऊर्जा का तेजी से प्रवाह होता है परंतु आप अपने पर्स में मृत लोगों की तस्वीर ना रखें। यह अशुभ माना गया है।
- आप अपने पर्स में फालतू की चीजें ना रखें। इसके अलावा आप पर्स में सिक्के और नोट दोनों अलग-अलग स्थानों पर रखें।