बॉलीवुड

ये बॉलीवुड हसीनाएं प्रेग्नेंसी के दौरान दिखती थीं बिल्कुल अलग, देखकर पहचानना हुआ था मुश्किल

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ ग्लैमर और फिटनेस के लिए भी मशहूर रहती हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की सुंदरता की तारीफ हर कोई करता है। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड की हसीनाएं अपने आपको सुंदर और फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं परंतु इसके बावजूद भी उनके जीवन में एक ऐसा समय भी आता है जब उनका वजन बहुत बढ़ जाता है। जी हां, प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं का वजन बढ़ना स्वाभाविक है। इस दौरान शरीर में काफी बदलाव आ जाते हैं।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों की प्रेग्नेंसी के दौरान की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह वही अभिनेत्रियां हैं जिनकी खूबसूरती की तारीफ सारी दुनिया करती है। इन तस्वीरों में प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था। शायद इन तस्वीरों को देखकर बॉलीवुड की इन हसीनाओं को पहचानना मुश्किल हो सकता है।

ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और टॉप अभिनेत्रियों में एक नाम पूर्व विश्व सुंदरी और अब बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय का भी आता है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फैंस इनकी खूबसूरती के साथ-साथ इनकी एक्टिंग के भी दीवाने हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का विवाह हुआ था। शादी के 4 साल के बाद ऐश्वर्या राय ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम आराध्या है। प्रेग्नेंसी के दौरान ऐश्वर्या राय अपने बढ़े वजन की वजह से खूब सुर्खियों में छाई हुई थीं।

करीना कपूर खान

इस लिस्ट में करीना कपूर खान का भी नाम शामिल है। वैसे देखा जाए तो करीना कपूर दूसरी बार गर्भवती हैं और यह बहुत जल्द दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। जैसा की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करीना कपूर का वजन काफी बढ़ गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी करीना कपूर अपने बढ़े हुए वजन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

लारा दत्ता

 

भारतीय फिल्म की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। हिंदी सिनेमा जगत में लारा दत्ता ने कई सफल फिल्मों में काम किया है और इनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद भी किया। लारा दत्ता की पोस्ट प्रेग्नेंसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं।

महिमा चौधरी

भारतीय फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। एक समय था जब इनकी खूबसूरती के लोग दीवाने थे। भले ही महिमा चौधरी इन दोनों लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन उनके चाहने वालों की अभी भी कोई कमी नहीं है। महिमा चौधरी अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जिंदगी व्यतीत कर रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान महिमा चौधरी के लुक में काफी परिवर्तन आ गया था।

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि नेहा धूपिया ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद नेहा धूपिया की ऐसी बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें उनका वजन काफी ज्यादा था। ये अपने बढ़े हुए वेट को लेकर काफी सुर्खियों में छाई रही थीं।

Related Articles

Back to top button