बॉलीवुड

ये किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर है, 99% लोग सही नाम नहीं बता पाएंगे

बचपन बड़ा ही प्यारा होता है। हम सभी को ये बड़ा याद भी आता है। बचपन से जुड़ी यादें हमेशा हमारे दिल के करीब भी होती है। तब हमे किसी चीज की चिंता नहीं होती थी। बस थोड़ी बहुत पढ़ाई करो, खूब खेलों, खाओ पियो और मस्ती करो। बचपन से बड़े होने तक न सिर्फ हमारा नेचर बदल जाता है बल्कि शक्ल सूरत में भी काफी फर्क नजर आता है। उदाहरण के लिए यदि आपको किसी बड़े व्यक्ति की बचपन की तस्वीर दिखाई जाए तो शायद आप उसे पहचान भी नहीं पाओगे।

आज हम आपको बॉलीवुड की एक पॉपुलर अभिनेत्री की बचपन की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। इस तस्वीर में आपको एक छोटी बच्ची प्यारी सी स्माइल करती हुई दिखाई दे रही है। ये बच्ची वर्तमान में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है। जरा आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और बताइए कि ये किस बॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीर है।

तो? पहचाना क्या? यदि नहीं तो टेंशन न लें। हम ही बता देते हैं। दरअसल फोटो में दिखाई दे रही ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा (Dia Mirza) है। दिया ने ये फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। इस फोटो को शेयर करते हुए दिया लिखती है ‘मैं अपने यंग अवतार से क्या कहूंगी? यूनिवर्स की टाइमिंग हमेशा सटीक होती है। भले ही आपको इस समय इसका अंदाजा न हो। आप अपने यंग अवतार से क्या कहेंगे?’

 

View this post on Instagram

 

What would i say to my younger self? The Universe’s timing is always perfect, even if we don’t know it at the time ? What would you say to your younger self? #ThrowbackThursday

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on


दिया मिर्जा कि यह पोस्ट उनके फैंस को बड़ी ही पसंद आ रही है। इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को 1 लाख 57 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस इसके ऊपर अलग लाग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उदाहरण के लिए एक यूजर ने लिखा कि ‘आप अपने यंग अवतार से कहिए कि बड़ी होकर तुम एक बहुत अच्छी इंसान बनोगी।’ वहीं अन्य यूजर्स ने दिया के बचपन के लुक की तारीफ करते हुए लिखा ‘बहुत ही प्यारी’, ‘सो क्यूट’, ‘बचपन से लेकर अब तक बिल्कुल भी नहीं बदली आप।’

दिया का एक फैन बचपन के ऊपर शायरी लिखते हुए कहता है – बचपन याद बहुत आता है, यौवन रसघट भर लाता है, बदला मौसम, ढलती छाया, रिसती गागर, लुटती माया, सब कुछ दांव लगाकर घाटे का व्यापार हुआ। नए मील का पत्‍थर पार हुआ। व्यस्त रहो, मस्त रहो.

Related Articles

Back to top button