बॉलीवुड

ओबामा पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णन, कहा-राहुल हैं ‘कांग्रेस’ के भगवान, जिसे जो करना हो कर ले

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा राहुल गांधी को एक घबराया हुआ छात्र बताने पर आचार्य प्रमोद कृष्णन की प्रतिक्रिया आई है और इन्होंने राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए उन्हें भगवान बताया है। आचार्य प्रमोद ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी ‘कांग्रेस’ के भगवान हैं। जिसे जो करना है कर ले। इतना ही नहीं आचार्य प्रमोद ने बराक ओबामा को मोदी का भक्त करार दिया है।

इन्होंने बराक ओबामा पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या ओबामा राहुल गांधी के सहपाठी रहे हैं? क्या राहुल गांधी जिस स्कूल में पढ़े हैं, ओबामा उसमें मास्टर थे? क्या ओबामा ने काबिलियत का सर्टिफिकेट देने का संस्थान खोल रखा है। ओबामा को ये कैसे पता चला कि राहुल गांधी अयोग्य हैं? काबिल नहीं हैं? नर्वस छात्र हैं? ओबामा को पता होना चाहिए कि राहुल गांधी करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भगवान हैं, अपनी सीमा में रहें बराक ओबामा या फिर खुलकर कह दें कि वे भी मोदी जी के भक्त हो गए हैं।’


ओबामा के बयान पर बीजेपी की प्रक्रिया भी आई है और बीजेपी ने कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की सलाह दी है। बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा है कि ‘ओबामा उन नेताओं में से हैं, जिनकी बातों को लोग गंभीरता से सुनते हैं। दूसरी ओर राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिनको कोई गंभीरता से नहीं लेता। ये सच सबको पता है। राहुल गांधी पार्ट टाइम पॉलिटिशियन हैं।’

क्या कहा था ओबामा ने

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिज्ड लैंड’ में राहुल गांधी के व्यक्तित्व पर टिप्पणी की है। ओबामा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक ‘घबराया हुआ और अनगढ़ छात्र’ बताया है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित ओबामा की किताब की समीक्षा के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ने राहुल गांधी में प्रभावित की कमी बताई है। ओबामा के अनुसार गांधी प्रभावित करने को लेकर उत्साहित तो रहते हैं, लेकिन उनमें किसी विषय में महारत हासिल करने की काबिलियत और जूनून की कमी दिखती है।

Related Articles

Back to top button