मनोरंजन

कल पहलवान बजरंग और संगीता फोगाट लेंगे आठ फेरे, शुरू हुई शादी की रस्में- देखें फोटो

अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट की 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ शादी होने वाली है। शादी की रस्में कल से शुरू हो गई हैं और आज मेहंदी की रस्म है। कल यानी 23 नवंबर को महिला संगीत के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत हुई थी। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की रस्मों की फोटो खूब वायरल हो रही हैं।

कोरोना वायरस के कारण शादी समारोह सादगीपूर्ण किया जाएगा और शादी बलाली गांव में ही की जाएगी। शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया जाएगा है। वहीं संगीता फोगाट और पहलवान बजरंग पूनिया सात की जगह आठ फेरे लेने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sangeetaphogat (@sangeetaphogat57)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sangeetaphogat (@sangeetaphogat57)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sangeetaphogat (@sangeetaphogat57)

संगीता के बलाली स्थित घर पर शादी की रस्में शुरू हुई है और इन रस्मों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। फोटो में संगीता काफी खूश नजर आ रही हैं और उनकी बहन उन्हें हल्दी लगा रही हैं। संगीता के भाई राहुल के अनुसार 23 नवंबर को महिला संगीत और 24 नवंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी। 25 तारीख को शादी है। शादी बिल्कुल सादगी से संपन्न होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sangeetaphogat (@sangeetaphogat57)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sangeetaphogat (@sangeetaphogat57)

संगीता के पिता महाबीर फोगाट के अनुसार दोनों परिवारों की रजामंदी से सगाई की गई थी और दोनों परिवारों ने सादगीपूर्ण तरीके से शादी करने का निर्णय लिया है। बरात में केवल 20 आदमी ही आएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के तहत ही ये विवाह किया जाएगा।

गौरतलब है कि बजरंग और संगीता दोनों पहलवान हैं और इन दोनों ने कई पदक जीत रखें हैं। बजरंग पूनिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हुए हैं। इनके नाम विश्व चैंपियनशिप में तीन मेडल हैं। जबकि संगीता फोगाट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

लेंगे आठ फेरे

गीता और बबीता ने अपनी शादी में आठ फेरे लिए थे। उसी तरह से इनकी बहन संगीता भी आठ फेरे लेने वाली हैं। संगीता के पिता महाबीर फोगाट ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी गीता और बबीता फोगाट ने अपनी शादी में आठ फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ के नाम पर लिया था। उसी तरह से मेरी बेटी संगीता भी बजरंग के साथ आठ फेरे लेगी।

इतना ही नहीं बजरंग के परिवार वालों ने एक रुपए का ही शगुन लिया है। दहेज प्रथा के विरोधी में इन्होंने एक रुपए का शगुन लिया है।

Related Articles

Back to top button