चुटकुले

मजेदार जोक्स: लड़की- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी? टीटी- पांच बजे, लड़की- लोकल, टीटी- नौ बजे ..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक लड़का रात को देर से घर लौटा.

मां- कहां से आ रहा है?

लड़का- कैबरे डांस देखने गया था

मां- हे भगवान! तूने कोई ऐसी चीज तो नहीं देखी जो तुझे

नहीं देखनी चाहिए थी?

लड़का- हां मैंने देखी थी

मां- क्या देखा?

लड़का- पापा

Joke-2

Joke-3

मजनू (लैला से)- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं

तो मेरा मन लड़ाई पर जाने को करता है

लैला- तो फिर चले क्यों नहीं जाते?

मजनू- क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांगों

की याद आ जाती है

Joke-4

एक लड़की का फोन टायलेट मे गिर गया . . TOILET से ” जिन्न ” प्रकट हुआ

“जिन्न” ने लड़की को गोल्ड का फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन . . .

लड़की ने ” कुल्हाडी ” वाली कहानी सुन रखी थी .

इसलिए ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा ये सोने का फोन मेरा नहीं है .

जिन्न : – पगली रुलाएगी क्या ? धो के देख तेरा ही है

Joke-5

पप्पू परेशान होकर बड़बड़ा रहा था…

बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि…

भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा.

अब पता चला कि वो तो वजन की बात कर रहा था..!!!

Joke-6

Joke-7

बीवी – तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि

एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए।

पति ने कहा – तुम मेरी जिंदगी हो।

और लानत है ऐसी जिंदगी पर..!!!

Joke-8

एक महाकंजूस अपने बेटे को पीट रहा था…

पड़ोसी- क्यों पीट रहे हो इस मासूम को?

कंजूस- ये और मासूम?

अरे! एक नंबर का शरारती है ये, मैंने इसे

1-1 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ने को कहा था।

चप्पल कम घिसेगी..

नालायक, 2-2 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ा

पजामा फट गया..

Joke-9

Joke-10

चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।

बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।

चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।

बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।

चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।

बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।

चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।

बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Related Articles

Back to top button