सुष्मिता सेन ने 27 साल पहले जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब, थ्रोबैक फोटो शेयर कर कहीं ये बात

साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला सुष्मिता सेन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं। सुष्मिता सेन एक ऐसी अदाकारा हैं। जिन्होंने बेहद कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाई है। आपको बता दें कि 18 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखा था और उन्होंने अपने इस सपने को सच करके भी दिखाया है। 27 साल पहले 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। यह जीत सिर्फ उनकी नहीं थी बल्कि पूरे देश की जीत थी।
मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने फिल्मों में बतौर अभिनेत्री के तौर पर काम शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म “दस्तक” से की थी। उसके बाद उन्होंने 1997 में आई तमिल फिल्म “रत्चगन” में काम किया। उसके 2 साल बाद उन्होंने सलमान खान और करिश्मा कपूर के साथ डेविड धवन की फिल्म “बीवी नंबर वन” में रूपाली का किरदार निभाया था।
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अब 27 साल मिस यूनिवर्स का खिताब जीते हुए पूरे होने पर एक बेहद प्यारा सा पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अभिनेत्री ने इस पोस्ट के माध्यम से देश को बधाई दी है। सुष्मिता सेन ने इस पोस्ट में अपनी पुरानी तस्वीर भी शेयर की है और उन्होंने लिखा है कि “कभी कोई असंभव बात सुनी है और उसके बाद भगवान का शुक्रिया किया है, उसे पूरा करने का मौका देने के लिए। मैंने किया है। मेरी मातृभूमि भारत को उसके पहले यूनिवर्स का खिताब जीतने के लिए 27वीं वर्षगांठ मुबारक हो।”
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा है कि “21 मई 1994 को ना सिर्फ एक 18 साल की लड़की की दुनिया बदल गई बल्कि एक इतिहास कायम हो गया।” आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने फिलीपींस में यह खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में फिलीपींस का भी आभार व्यक्त किया है और साथ ही प्रतियोगी करोलीना गोम्स को भी धन्यवाद किया जो फर्स्ट रनरअप थीं।
आपको बता दें कि जब सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया तो उसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था। उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। लोग उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। सुष्मिता सेन ने अपने फिल्मी करियर में बीवी नंबर वन, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, तुमको ना भूल पाएंगे जैसी कई फिल्मों में बेहद शानदार काम किया था। बाद में सुष्मिता सेन ने फिल्मों से कुछ साल के लिए दूरियां बना ली थी। बाद में उन्होंने “आर्या” वेब सीरीज से वापसी की थी। सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने फैंस के बीच अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद करते हैं।
बता दें कि सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शाल को डेट कर रही हैं। रोहमन शाल, सुष्मिता से उम्र में 15 साल छोटे हैं। सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड और बेटी रिमी सेन ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है।