सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक, 90 के दशक में इतनी फीस लेते थे ये दिग्गज सितारे

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई अपना करियर बनाने का सपना देखता है परंतु इस इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ही अपने आपको स्थापित कर पाते हैं। वैसे देखा जाए तो अगर किसी स्टार्स की फिल्में सुपरहिट होना शुरू हो जाती हैं तो धीरे-धीरे सितारों की लोकप्रियता भी बड़े लगती है। इतना ही नहीं बल्कि सेलेब्स अपनी फीस भी बढ़ाने लगते हैं। आजकल के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दिग्गज सितारे हैं जो एक फिल्म में काम करने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम फीस के रूप में लेते हैं।
अक्सर देखा गया है कि फैंस अपने पसंदीदा सितारे के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। आखिर बॉलीवुड के सितारे कितना कमा लेते हैं? हर कोई जानना चाहता है परंतु आज हम आपको इस लेख के माध्यम से 90 के दशक के मशहूर सितारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, बॉलीवुड के यह बड़े सितारे उस समय के दौरान कितनी फीस लेते थे चलिए जानते हैं इसके बारे में…
सलमान खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता सलमान खान को भला कौन नहीं जानता। यह किसी के परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है और सलमान ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। आपको बता दें कि सलमान खान इस समय अपनी फिल्म राधे को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म के टीजर, पोस्टर और ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं लेकिन फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए अच्छी खासी मोटी फीस वसूल की है। आज ही नहीं बल्कि 90 के दशक में भी सलमान फिल्मों में काम करने के लिए मोटी फीस लेते थे। खबरों के अनुसार, उस समय के दौरान सलमान खान एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करते थे।
आमिर खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी महंगे अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं। खबरों के अनुसार 90 के दशक में आमिर खान एक फिल्म के लिए 55 लाख रुपए फीस लेते थे। आपको बता दें कि फिलहाल आमिर खान अपनी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म “फॉरेस्ट गंप” का हिंदी रिमेक है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। फैंस अभिनेता की फिल्म देखना बहुत पसंद करते हैं और शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं की लिस्ट में आते हैं। आपको बता दें कि नब्बे के दशक में शाहरुख खान का सिक्का चलता था। खबरों के अनुसार शाहरुख खान उस समय के दौरान एक फिल्म के लिए 35 लाख रुपए फीस लेते थे।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी ज्यादातर फिल्में अच्छी खासी कमाई करती हैं। मौजूदा समय में अक्षय कुमार बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में आते हैं परंतु 90 के दशक में भी अक्षय कुमार का जलवा कुछ कम नहीं था। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि उस समय के दौरान 60 लाख रूपए की मोटी रकम फीस के रूप में अक्षय लेते थे।
सुनील शेट्टी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरहिट अभिनेता सुनील शेट्टी 90 के दशक में एक फिल्म में काम करने के लिए 20 लाख रुपए की अच्छी खासी रकम फीस के रूप में लेते थे।
सनी देओल
90 के दशक में अभिनेता सनी देओल का खूब बोलबाला था। खबरों के अनुसार उस समय के दौरान सनी देओल ने फिल्म “बॉर्डर” के लिए 90 लाख रुपए फीस लिया था।
अजय देवगन
खबरों के अनुसार 90 के दशक में अजय देवगन एक फिल्म के लिए 65 लाख रुपए फीस लेते थे।