बॉलीवुड

हीना फिल्म की हीरोइन को 3 शादी करने के बाद भी नहीं मिला सच्चा प्यार, फिर रचाई चौथी शादी

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां हर साल कई लोग अपनी लाइफ बनाने आते है. मगर हर किसी को यहाँ सफलता नहीं मिलती है. अगर कुछ को सफलता मिलती भी है तो उनकी निजी जिंदगी भी विवादों से भरी रहती है. आज हम बात करने वाले है अभिनेता ऋषि कपूर संग फिल्म हिना में नजर आई बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) के बारे में. जेबा आज भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रहकर अपना गुजर बसर कर रही है. जेबा ने हिना फिल्म में लीड रोल निभाया था. उनकी यह फिल्म ज्यादा नहीं चल सकी थी. मगर इस फिल्म के जरिये जेबा अपनी खूबसूरती और मासूमियत दिखाने में कामयाब हुई थी.

zeba bakhtiar

बॉलीवुड के गलियारों में जब भी जेबा (Zeba Bakhtiar) के बारे में बात की जाती है तो उन्हें अभिनेता राजकपूर की खोज बताया जाता है. ऐसा इसलिए क्योकि राजकपूर ने ही अपनी फिल्म हिना में जेबा बख्तियार को बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. यह फिल्म वर्ष 1991 में रिलीज हुई थी जिसने रातों-रात जेबा को देश में एक स्टार बना दिया था.

आज जेबा पाकिस्तान के टीवी सीरियल्स में काम करती है. हिना के बाद वह काफी समय तक किसी फिल्म में नज़र नहीं आई. उसके बाद कम बैक करते हुए इन्होंने बॉलीवुड में कुछ और फिल्में की, लेकिन सभी फ्लॉप ही रही. इस एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि चार शादी की थी. आज हम आपको जेबा की जेबा की निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे है.

सलमान विरमानी

zeba bakhtiar

एक्ट्रेस जेबा बख्तियार की जिंदगी में सबसे पहले क्रेटा में रहने वाले बिजनेसमैन सलमान विरमानी की एंट्री हुई थी. इन दोनों ने एक दूसरे से शादी भी कर ली. शादी के बाद उन्हें एक बेटी भी हुई. मगर इसके बाद उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. इसके बाद दोनों का तलाक हो गया.

जावेद जाफरी

zeba bakhtiar

इसके बाद जेबा बख्तियार की जिंदगी में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जावेद जाफरी की शिरकत हुई. जेबा ने जावेद के साथ वर्ष 1989 में दूसरी बार शादी की थी. मगर बाद में मीडिया में इन दोनों की शादी की खबरे आई तो, जेबा ने इन ख़बरों को पूरी तरह से झूठा साबित कर दिया. बाद में इन दोनों का भी एक साल के अंदर तलाक हो गया.

अदनान सामी

zeba bakhtiar

अपनी दो-दो शादियों के फेल होने के बाद जेबा ने तीसरी बार सिंगर अदनान सामी के साथ जिंदगी बसाने की सोची. ज्ञात होकि इस शादी के दौरान अदनान की उम्र जहां महज 22 साल ही थी, वहीं दूसरी तरफ जेबा दो बार की तलाकशुदा एक्ट्रेस थी. मगर इन सब के बाद भी इन दोनों ने वर्ष 1993 में शादी की थी. इन दोनों को शादी के बाद एक बेटा भी हुआ. मगर एक बेटे के जन्म के बाद इनके रिश्ते में मनमुटाव आना शुरू हो गया. बाद में दोनों ने तलाक ले लिया.

सोहेल खान लग्हारी

zeba bakhtiar

अदनान सामी के साथ तीसरे रिश्ते में भी असफल होने के बाद जेबा बख्तियार ने पाकिस्तान में रहने वाले सोहेल खान लग्हारी के साथ चौथी बार यह सोचकर शादी की कि अब उन्हें सफल हमसफ़र मिल जाएगा. आज सोहेल खान लग्हारी के साथ जेबा अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रही है.

Related Articles

Back to top button