बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय फिर से हुई प्रेग्नेंट, वायरल हो रही ख़बरों का सच आया सामने, एक्ट्रेस ने कहा..

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज भले ही फिल्मों से दूर है. मगर आज भी उनकी फैन फॉलोविंग पहले की तरह ही है, या यूँ कहे बढ़ते ही जा रही है. ऐश्वर्या किसी न किसी वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसके बाद उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर फ़ैल रही है. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या का वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा है. ऐसे में लोग कई तरह के कयास लगा रहे है. लोगों का मानना है कि ऐश दूसरी बार प्रेग्नेंट हो चुकी है. हालांकि इस बारे में बच्चन परिवार और ऐश का कोई बयान सामने नहीं आया है.

aishwarya rai bachchan pregnancy

इन तस्वीरों में ऐश्वर्या काले रंग की ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं. वही एक्ट्रेस ने किसी भी तरह का मेकअप कैरी नहीं किया है. साथ ही उनकी इन तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ऐश्वर्या का वजन बढ़ा हुआ है. इसके उनका पेट भी थोड़ा बढ़ा हुआ सा दिख रहा है. ऐश्वर्या राय ने पहली बार वर्ष 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था.

जन्म देने से पहले वह प्रेग्नेंसी के आठवें महीने के दौरान वह अपने सास-ससुर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ संजय दत्त और मान्यता दत्त द्वारा आयोजित माता की चौकी में शिरकत लेने पहुंची थी. इस दौरान उनकी अपने सास-ससुर के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग के साथ ही उनका लुक भी देखने लायक था. उनके लुक ने काफी चर्चा बटोरी थी.

aishwarya rai bachchan pregnancy

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने साल 2011 में मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने घर पर माता की चौकी का आयोजन किया था. इस मौके पर उन्होंने बॉलीवुड से कई सेलेब्स को इन्वाइट किया था. इनमे बच्चन परिवार भी शामिल था. इस समारोह में ऐश अपने सास-ससुर के साथ पहुंची थीं. माता की चौकी के लिए ऐश ने लूज फिटिंग वाले कपड़े केरी किये थे. ऐश ने इस दौरान ग्रीन कलर का थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स पहना हुआ था. इसके साथ ही ऐश ने घेर वाला कुर्ता और मैचिंग पजामी और दुपट्टा वियर किया था.

aishwarya rai bachchan pregnancy

इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने बेबी बंप को पूरी तरह छिपाने की कोशिश की थी. उन्होंने अपने दुपट्टे को फ्री-फॉल स्टाइल में कैरी किया था, जो उनके बेली को काफी अच्छे से छुपा रहा था. इस समय ऐश का यह ट्रेडिशनल लुक काफी सुर्खियों में रहा था. ऐश ने इसके साथ ही किसी भी तरह की हैवी जूलरी नहीं पहनी थी. मांग में सिंदूर और लाल बिंदी लगाए हुए वह बेहद सिंपल और खूबसूरत नज़र आ रही थी.

ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन से वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग साउथ में पॉन्डिचेरी में हो रही है. कुछ वक्त पहले ऐश्वर्या ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. उन्होंने 1997 में फिल्म और प्यार हो गया से डेब्यू किया था. ऐश्वर्या की एक्टिंग फैन को काफी अच्छी लगी थी.

Aishwarya rai

हम दिल दे चुके सनम, ताल, देवदास, गुरु, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में ऐश्वर्या ने अदाकारी का हुनर दिखाया. ऐश्वर्या आखरी बार फिल्म फन्ने खान में नजर आई थीं.आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. वो अपनी बेटी और पति के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Related Articles

Back to top button