बेहद कम उम्र में विधवा हो गई थी अक्षय की ये पहली हीरोइन, अब वेब सीरीज से कर रही हैं वापसी

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत सी अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाती हैं परंतु सभी को सफलता नहीं मिल पाती। वैसे देखा जाए तो फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना ही नए नए चेहरे देखने को मिलते हैं परंतु कुछ एक ही ऐसे होते हैं जो इंडस्ट्री में अपने आप को स्थापित करने में सफल रहते हैं। अगर हम 90 के दशक की बात करें तो उस समय के दौरान भी ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियों रही हैं, जिन्होंने पर्दे पर अपनी अदाओं का जादू चलाया और फिल्मों में अपना दम दिखाया।
90 के दशक में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार के साथ पर्दे पर रोमांस किया परंतु वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अधिक समय तक नहीं टिक पाईं। उन्ही अभिनेत्रियों में से एक नाम शांति प्रिया का भी आता है। कई सालों से अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांति प्रिया फिल्मों से दूर हैं। परंतु अब ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है कि शांति प्रिया बहुत ही जल्द वेब सीरीज के माध्यम से वापसी करने वाली हैं। शांतिप्रिया वेब सीरीज “धारावी बैंक” में नजर आ सकती हैं।
आपको बता दें कि शांतिप्रिया ने डायरेक्टर राज सिप्पी की फिल्म “सौगंध (1991)” से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में राखी गुलजार ने अक्षय कुमार की मां की भूमिका निभाई थी और शांति प्रिया इस फिल्म में अक्षय की हीरोइन थीं परंतु शांति प्रिया की पहली फिल्म कुछ खास सफल नहीं हो पाई। इससे पहले शांति प्रिया तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में सक्रिय थीं। जब शांति प्रिया की पहली फिल्म फ्लॉप हुई तो उसके बाद उन्हें फिल्म फूल और अंगार, वीरता और इक्के पे इक्का जैसी कई फिल्में मिलीं।
आपको बता दें कि शांति प्रिया ने कई बार अभिनय से ब्रेक लिया था। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम करने के बाद ब्रेक ले लिया और तीन बार आराम किया। वहीं जब उन्होंने वापसी की तो फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल “माता की चौकी” और “द्वारकाधीश” में भी काम किया। अब सूत्रों के अनुसार शांति प्रिया के डिजिटल डेब्यू को कंफर्म किया गया है। बता दें कि शांतिप्रिया साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री भानुप्रिया की बहन हैं। उनकी बहन भानुप्रिया भी साउथ इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री हैं।
अगर हम शांति प्रिया की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उनकी पर्सनल लाइफ के हालात कुछ ऐसे हो गए थे जिसके चलते वह बेबस हो गई थीं। शांति प्रिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और 8 साल के बाद 1999 में उन्होंने अभिनेता सिद्धार्थ रे से शादी कर ली। सिद्धार्थ फिल्म “वंश” और “बाजीगर” में नजर आए थे। परंतु 2004 में महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हो गई।
पति की मृत्यु के वक़्त शांति प्रिया की उम्र महज 35 साल की थी। सिद्धार्थ साउथ के एक्टर वी. शांताराम के होते हैं। सिद्धार्थ और शांति प्रिया के दो बच्चे हैं। शांति प्रिया अपने पति के साथ महज 5 साल ही गुजार पाई थीं। शांति दो बच्चों के साथ रहने लगीं। इस दौरान एक सिंगल पैरंट के तौर पर उन्हें ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ा था परंतु उनके भाई, मां और बहन भानुप्रिया ने बच्चों को संभालने में उनकी सहायता की थी।