अमेरिकी एक्ट्रेस ने चलाई सेक्स स्ट्राइक मुहीम, महिलाओं को कहा पुरुषों से संबंध बनाना बंद करे

इस समय दुनिया भर में एक नए मामले ने तूल पकड़ लिया है. ‘सेक्स स्ट्राइक’ को लेकर हर जगह चर्चा तेज़ हो गई है. वहीं जिन्हे इस बारे में पता नहीं है वह इसके बारे में इंटरनेट या अन्य माध्यमों से जानकारी ले रहे हैं. कई लोगों ने इस ‘सेक्स स्ट्राइक’ का समर्थन भी किया है.
बता दें कि अमेरिका की फेमस एक्ट्रेस बेट्टे मिडलर ने दुनिया भर की महिलाओं से अपील की है कि वह पुरुषों को अपने पास ना आने दें और जब तक उनकी मांग ना पूरी हो जाए सभी ‘सेक्स स्ट्राइक’ करें. एक्ट्रेस की इस सेक्स स्ट्राइक मुहीम को गूगल पर काफी लोग सर्च कर रहे है. आखिर ये किस तरह की हड़ताल है. आपको बताते है.
इस वजह से किया जा रहा है सेक्स स्ट्राइक का आह्वान?
आपको बता दे कि, अमेरिका में नए ‘अबॉर्शन कानून’ को मंजूरी दी गई है. इस मामले में टेक्सास में नए ‘अबॉर्शन कानून’ कानून को लेकर कई महिलाओं ने इसका विरोध किया है. नए कानून के मुताबिक अगर भ्रूण में दिल की धड़कन (हार्ट बीट) का बता चलता है तो किसी भी महिला को गर्भपात कराने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
बावजूद इसके भी कोई महिला अबॉर्शन करवाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि, महिलाओं की गर्भपात स्वतंत्रता पर यह कानून उनके लिए मुसीबत बन रहा है. यह कानून सरकार द्वारा 1 सितंबर से लागू किया था.
सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरीं महिलाएं
आपको बता दें कि टेक्सास में एसबी 8 नाम के इस कानून पर वहां के गवर्नर ग्रेग एबॉड ने इसी साल हस्ताक्षर किये है. जिसके बाद से ही यह प्रभाव में आ गया है. इस कानून को लेकर यहाँ की कई महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं वहीं, हॉलीवुड हस्तियों ने भी इस विरोध को अपना समर्थन दिया है. एक्ट्रेस बेट्टे मिडलर ने ट्वीट कर महिलाओं से सेक्स स्ट्राइक करने के लिए कहा है. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल रहा है. एक्ट्रेस ने अबॉर्शनबैन और राजनेताओं की जोरदार आलोचना की है.
एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में बहुत कुछ कहा
I suggest that all women refuse to have sex with men until they are guaranteed the right to choose by Congress.
— bettemidler (@BetteMidler) September 3, 2021
एक्ट्रेस बेट्टे मिडलर ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरा यह मानना है कि सभी महिलाएं, पुरुषों के साथ सेक्स करने से तब तक मना करती रहे जब तक कि उन्हें कांग्रेस से अधिकार का आश्वाशन नहीं दिया जाता. उन्होंने आगे लिखा, हम लोग जंगल की आग, तूफान, बाढ़, बेरोजगारी, बेघर, बेदखली, नस्लीय संघर्ष जैसी परेशानियों का सामना कर रहे है.
ऐसे समय में इस तरह का कानून क्यों लाया गया. ये कानून महिलाओं को अपने फैसले खुद लेने से रोकने के लिए है. इस नए अबॉर्शन कानून को गोल्डन ग्लोब विनर बेट्टे मिडलर ने महिलाओं के ‘अधिकार’ के खिलाफ बताया.
गौरतलब है कि, अबॉर्शन कानून को लेकर अमेरिका अपने यहाँ ही दो गुटों में बट चुका है. कुछ लोग इसे सही मान रहे है तो कुछ इसे आदाजी के खिलाफ मान रहे है. एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च ने इस बात का खुलासा किया है कि, अधिकतर अमेरिकियों को लगता है कि महिलाओं में तीन महीने के बाद अपना गर्भपात पर रोक देना चाहिए.