अजब ग़जबमनोरंजन

कुत्तों की तरह हरकतें कर लड़की ने कमा डाले 7 करोड़, भौंक-भौंककर साल भर में बन गई करोड़पति

पैसा सभी लोगों की पहली जरूरत है। हर कोई पैसा कमाने के तरह-तरह के तरकीब ढूंढ रहा है। वैसे देखा जाए तो आजकल ऑनलाइन से कमाई भी जमकर हो रही है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन काम करते हैं जिसके माध्यम से वह अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। चाहे यूट्यूब हो या फिर इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक, इन सभी के जरिए लोग पैसा बनाने में लगे हुए हैं। इन सबके अलावा कुछ अन्य वेबसाइट्स भी हैं जो लोगों को घर बैठे बैठे कमाने का अवसर दे रही हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने वाले हैं, जो कुत्तों की तरह हरकतें करके महज साल भर में ही करोड़पति बन गई।

जी हां, आप सभी लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं। एक लड़की कुत्तों की तरह एक्ट कर काफी पैसा कमा रही है। शायद ही आप लोगों को यह बात थोड़ी अजीब लग रही होगी परंतु इसकी जानकारी खुद लड़की ने दी है। जिस लड़की के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम एंड जेना है, जिसको लोग पपी गर्ल जेना (Puppy Girl Jenna) के नाम से भी जानते हैं। सच मायने में देखा जाए तो जेना की कमाई करने का तरीका अनोखा है लेकिन यह इसके माध्यम से काफी पैसा कमा रही है। जेना ने बताया कि वह कुत्तों की तरह एक्ट कर काफी पैसा कमाती हैं। उसे लोग अपने सेक्सुअल डिजायर्स के लिए कुत्तों जैसी एक्टिंग करने के लिए कहते हैं। इसके बदले उसे अच्छी खासी फीस दी जाती है।

आपको बता दें कि जेना ने हाल ही में No Jumper नाम के यूट्यूब चैनल के होस्ट को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उसने खुलासा करते हुए यह बताया कि “लोग उसे कुत्तों जैसी हरकत करने, चार पैरों पर चलने और भौंकने के बदले पैसे देते हैं। वह ऐसा करते हुए वीडियो बनाती हैं और उसे ऑनलाइन शेयर करती है। जेना का ऐसा बताना है कि लॉकडाउन में वह घर बैठे बैठे काफी बोर हो जाती थी। ऐसी स्थिति में बोरियत से बचने के लिए ओनलीफैंस अकाउंट बनाया था और उन्होंने उसमें मस्ती के लिए वीडियोस डालने शुरू कर दिए थे।

जेना ने बताया कि शुरुआत में उसने वनीला आइसक्रीम के साथ वीडियोस डाले लेकिन एक बार उसने यूं ही कुत्तों जैसे पोज में एक वीडियो डाली थी जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था जिसके बाद इस तरह के और वीडियोस की डिमांड काफी बढ़ गई। जेना का ऐसा बताना है कि बीते साल के जून महीने से उसने इस पर प्रोफेशनली वीडियोस डाले ने शुरू किया और उन्होंने एक साल के अंदर सात करोड़ कमाया है।

जेना का ऐसा बताना है कि वह ओनलीफैंस पेज पर यूजर्स बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म का सहारा लेती हैं। वह अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर पहले कुछ छोटे-छोटे क्लिप पोस्ट करती हैं और बाद में वह अपने अकाउंट को डिलीट कर देती हैं। ऐसी स्थिति में जो लोग उनके वीडियो को देखना चाहते हैं, वह मजबूरी में ओनलीफैंस का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। इस प्रकार से उनके पेज की पब्लिसिटी भी हो जाती है। उन्होंने बताया कि वो अपने फॉलोवर्स को ऐसे कंटेंट दे रही है जिसे वह काफी पसंद करते हैं लेकिन कई लोग उनपर नेगेटिव कमेंट्स भी करते हैं।

Related Articles

Back to top button