बॉलीवुड

बॉलीवुड की इन 11 जोड़ियों को नहीं मिला मां-बाप बनने का सुख, एक-दूसरे का सहारा बन जी रहे जिंदगी

बॉलीवुड इंडस्ट्री से रोजाना कोई न कोई नई खबर निकल कर सामने आ जाती है। मायानगरी में सितारों के ब्रेकअप और धोखेबाजी से जुड़ी हुई ख़बरें अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब किसका रिश्ता किसी के साथ जुड़ जाए और किसका रिश्ता टूट जाए, इसके बारे में बता पाना बहुत ही मुश्किल है परंतु ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के सभी सितारों का रिश्ता कामयाब नहीं होता।

बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी जोड़ियां हैं जो अपने पार्टनर के साथ अपना रिश्ता पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन जोड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनको माता-पिता बनने का सुख नहीं मिल पाया परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने अपने पार्टनर का साथ नहीं छोड़ा और एक-दूसरे का ही सहारा बनकर यह अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।

दिलीप कुमार और सायरा बानो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री सायरा बानो को ताउम्र संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पाई। दिलीप कुमार की हमेशा से ही पिता बनने की ख्वाहिश थी परंतु उनका सपना अधूरा ही रह गया। भले ही इन दोनों की कोई संतान नहीं हुई परंतु उन्होंने एक-दूसरे का साथ हर कदम पर निभाया। मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे जैसा हर रिश्ता वह खुद एक-दूसरे के लिए बन गए। जब दिलीप कुमार का अंतिम समय था तो उस समय सायरा बानो ने उनका ख्याल एक बच्चे की तरह ही रखा था।

शबाना आजमी और जावेद अख्तर

शबाना आजमी और जावेद अख्तर की भी अपनी कोई संतान नहीं हैं। बता दें कि जावेद अख्तर की पहली शादी से दो बच्चे हैं लेकिन शबाना आजमी से उन्हें कोई भी बच्चा नहीं है लेकिन यह दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। शबाना आजमी भी अपने दोनों सौतेले बच्चों से बहुत प्यार करती हैं।

मीना कुमारी और कमाल अमरोही

मीना कुमारी अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने मशहूर डायरेक्टर कमाल अमरोही से विवाह किया था परंतु इन दोनों को संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पाई थी। बता दें कि मीना कुमारी छोटी उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई थीं।

अनुपम खेर और किरण खेर

अनुपम खेर और किरण खेर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है। बता दें कि किरण खेर तलाकशुदा थीं और उनका एक बेटा भी है। शादी के बाद अनुपम खेर ने किरण और गौतम बेरी के बेटे सिकंदर को अपना नाम दिया परंतु अनुपम खेर और किरण खेर की अपनी कोई संतान नहीं है। यह दोनों बच्चा चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से वह मां ना बन सकीं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से विवाह किया था परंतु इन दोनों को माता-पिता बनने का सुख नहीं मिल सका। इन दोनों का कुछ निजी कारणों की वजह से तलाक हो गया था।

जया प्रदा और श्रीकांत नहाटा

80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा ने साल 1986 में फिल्म प्रड्यूसर श्रीकांत नहाटा से शादी की थी। इन दोनों की शादी काफी विवादों में घिरी रही थी। दरअसल, श्रीकांत उस समय के दौरान शादीशुदा थे और वह तीन बच्चों के पिता भी थे। श्रीकांत से शादी करने के बाद जया के माथे पर दूसरी पत्नी का टैग लग गया, उनके करियर पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला। जया प्रदा और श्रीकांत की अपनी कोई औलाद नहीं है। जयाप्रदा ने अपनी बहन के ही बेटे को गोद लिया है, जिसके साथ वह अब रह रही हैं।

आशा भोंसले और आर.डी.बर्मन

आपको बता दें कि आशा जी ने आर.डी.बर्मन से दूसरी शादी की है। इन दोनों को की भी अपनी कोई संतान नहीं है। आशा जी की पहली शादी से 3 बच्चे थे और जब उन्होंने दूसरा विवाह इस फैसले के साथ ही किया था कि वह मां नहीं बनेंगी।

विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर साल 2012 में विवाह के बंधन में बंध गए थे परंतु शादी के इतने सालों के बाद भी अब तक इनको संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पाई है।

सलीम खान और हैलेन

मशहूर लेखक सलीम ने हेलन से शादी की है परंतु शादी के बाद अभी तक यह दोनों माता-पिता नहीं बने। सलीम खान पहले से ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे। बता दें कि उन्होंने अर्पिता को गोद लिया है और वह अर्पिता को बहुत प्यार करते हैं।

अरूणा ईरानी-कूकू कोहली

अरुणा ईरानी ने फिल्म डायरेक्टर कुकू कोहली से विवाह किया है। इन दोनों की शादी के 28 साल हो चुके हैं परंतु यह अभी तक माता-पिता नहीं बने हैं।

मधुबाला और किशोर कुमार

बता दें कि मधुबाला किशोर कुमार की दूसरी पत्नी हैं। साल 1960 में इन दोनों ने शादी की थी। शादी के कुछ साल बीत जाने के बाद मधुबाला दिल की बीमारी की चपेट में आ गई थीं और डॉक्टरों ने उनको यह सलाह भी दी थी कि वह बच्चा पैदा ना करें। इन दोनों को भी संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पाई। साल 1969 में मधुबाला दिल की बीमारी की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गई थीं।

Related Articles

Back to top button