बॉलीवुड

बेहद खूबसूरत है सनी देओल की पत्नी, फिर भी एक्टर ने इन 2 मशहूर हेरोइनों के साथ बनाये सम्बन्ध

शर्मीले दिखने वाले सनी देओल ने पत्नी ने छुपाकर करे इतने अफेयर, पत्नी ने कई बार दी तलाक की धमकी

अभिनेता और नेता सनी देओल( Sunny Deol) आज 19 अक्टूबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ( Sunny Deol ) अपने समय के मोस्ट डिमांडिंग अभिनेता थे. उनकी फिल्मों को लेकर लोगों में गजब की दीवानगी हुआ करती थी. फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा जबरदस्त रहा है. अपने करियर में सनी की अधिकतर फिल्मे सुपरहिट रही है.

gadar

फिल्म ‘घायल’ के लिए सनी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. इसके बाद वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ उनके करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. सनी की इस फिल्म ने कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में तूफान मचाया हुआ था.

Sunny Deol

सनी देओल का जन्म बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता धर्मेंद्र के घर 19 अक्टूबर 1956 को हुआ था. अपनी आवाज से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाने वाले सनी देओल ने साल 1984 में फिल्म बेताब से अपना बॉलवुड डेब्यू किया था. एक्टिंग के बाद आज सनी देओल राजनीति में सक्रिय हो चुके है. सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद है. सनी देओल ने अपने करियर के शुरूआती समय में ही शादी कर ली थी. मगर किसी को इस बात की खबर तक नहीं थी.

Sunny Deol with family

सनी देओल के साथ ही हम आपको उनकी पत्नी के बारे में भी बताते है. सनी देओल की वाइफ का नाम पूजा देओल है. उनकी पत्नी शुरू से ही लाइम लाइट से कोसो दूर रहती है. आजतक पूजा को किसी भी अवॉर्ड शो या फिर बॉलीवुड पार्टी में नहीं देखा गया है. सनी ने गुपचुप तरीके से विदेश में पूजा से शादी की थी.

इसके अलावा सनी के परिवार ने भी उनके शादीशुदा होने की बात छुपाई थी, क्योंकि अभी उनका करियर शुरू ही हुआ था. सनी को इस बात का डर था कि, उनके शादीशुदा होने की बात पता चलने पर दर्शक उन्हें एक रोमांटिक हीरो की तरह स्वीकार नहीं कर पाएंगे.

sunny deol with wife

इसी वजह से उनकी पत्नी पूजा लंदन में ही रहती थीं और सनी हर महीने उनसे मिलने के लिए लंदन जाया करते थे. सनी की इस शादी के बारे में सभी को 1990 में पता चला था. दरअसल सनी की शादी की तस्वीर एक मैगजीन ने अपने कवर पर छाप दी थी और उसके बाद इस एक्टर को बताना पड़ा की वह शादीशुदा है. सनी देओल ने पूजा से वर्ष 1984 में शादी की थी.

Sunny Deol and amrita singh

शादीशुदा होने के बाद भी इंडस्ट्री में सफल होने के साथ ही अभिनेता का नाम अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया और रवीना टंडन से जुड़ा था. उनके इन सब अफेयर के बीच उनकी पत्नी पूजा ने कई बार उन्हें शादी तोड़ने की धमकी भी दी थी. अमृता सिंह भी सनी से शादी करना चाहती थी लेकिन अभिनेता की शादी की खबर लगते ही अमृता सिंह उनसे दूर हो गईं.

Sunny Deol and Dimple Kapadia

इसके बाद सनी देओल का डिंपल कपाड़िया से इशक तो जगजाहिर है. इन दोनों की लव स्टोरी 90 के दशक में काफी सुर्खियों में रही. सनी और डिंपल जब एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी, सनी को छोटे पापा कहा करती थी. इन दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते को सभी के सामने स्वीकार नहीं किया. कुछ महीनों चलने के बाद ये रिश्ता भी ख़त्म हो गया.

Related Articles

Back to top button