विशेष

जानिये कौन हैं RJD की खूबसूरत प्रत्याशी दिव्या प्रकाश, पिता का लालू प्रसाद से था गहरा रिश्ता

28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होगी. प्रत्याशियों का भी नामांकन कर लिया गया है, जो वोटिंग के पहले चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में बहुत सारे प्रत्याशी कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं, उन्हीं में से एक हैं दिव्या प्रकाश यादव. दिव्या को RJD (राष्ट्रीय जनता दल) की तरफ से तारापुर विधानसभा क्षेत्र का टिकट मिला है.

बता दें, दिव्या पहली बार विधानसभा के चुनाव के लिए खड़ी हुई हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम दिव्या की ही बात क्यों कर रहे हैं. असल में दिव्या कोई आम प्रत्याशी नहीं, बल्कि लालू यादव के करीबी जय प्रकाश नारायण यादव की बेटी हैं.

पहली तस्वीर में आप दिव्या प्रकाश यादव को राबड़ी देवी के साथ देख सकते हैं.

इस दूसरी तस्वीर में दिव्या अपने पिता जय प्रकाश नारायण यादव के साथ हैं. दोनों कुर्सी पर बैठे हुए हैं.

दिव्या की खुद की कोई राजनैतिक पहचान नहीं है, ऐसे में ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्हें पिता के पद का फायदा जरुर मिला है.

जय प्रकाश नारायण यादव बांका से सांसद थे. यूपीए सरकार में उन्हें लालू प्रसाद यादव की वजह से मंत्री का पद भी मिला था.

जय प्रकाश यादव और लालू प्रसाद यादव का परिवार एक-दूसरे के बहुत करीब है.

जय प्रकाश यादव लालू यादव के साथ साए की तरह रहा करते थे. इस वजह से तेजस्वी यादव ने दिव्या को मैदान में उतारा है. उन्हें पूरा भरोसा है कि दिव्या जीत जाएंगी.

जय प्रकाश यादव दो बेटियों के पिता हैं. दिव्या की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम शेफाली है. इस तस्वीर में अमर सिंह के साथ आप जय प्रकाश यादव, उनकी बेटी दिव्या और पत्नी को देख सकते हैं.

पिता के राजनीतिक विरासत की कमान अब दिव्या के हाथों हैं. अब दिव्या ही अपने पिता के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगी.

पढ़ें ये हैं बिहार के बाहुबली नेताओं की पत्नियां, खूबसूरती में देती हैं एक्ट्रेस को भी मात

Related Articles

Back to top button