मनोरंजन

इस हैंडसम हंक के प्यार में डूबी हैं ‘गीता मां’, 48 की उम्र में भी हैं कुंवारी

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर को भला कौन नहीं जानता। गीता कपूर इंडस्ट्री में ‘गीता मां’ के नाम से मशहूर है और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। गीता ने अपने करियर में ‘दिल तो पागल है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कल हो ना हो’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति

ओम’ जैसी कई फिल्मों में असिस्ट के रूप में काम किया है। यूं तो 48 की हो चुकी गीता कपूर अभी तक कुंवारी है लेकिन इन दिनों उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

geeta kapoor

छोटे पर्दे के कई रियलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आई गीता कपूर हमेशा अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधे रहती है। लेकिन इन दिनों चर्चा हो रही हैं कि, गीता कपूर राजीव खींचवी को डेट कर रही है। हालांकि इन दोनों की तरफ से कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं आया।

geeta kapoor

वहीं गीता मां से जब इसके बारे में पूछा जाता है तो वह अक्सर इस सवाल को टाल देती है। हालांकि राजीव के इंस्टाग्राम पर गीता मां की तस्वीरों की भरमार है और इनकी नजदीकियां देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह काफी लंबे समय से एक दूसरे के प्यार में है।

geeta kapoor

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन दोनों की तस्वीरों से साफ पता चलता है कि इन दोनों के बीच नजदीकियां काफी है, लेकिन कभी भी इन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। बता दें, गीता कपूर के बॉयफ्रेंड राजीव पैसे से एक असिस्टेंट डायरेक्टर है और वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली दफा होगा जब गीता कपूर का नाम किसी शख्स के साथ जोड़ा जा रहा है।

geeta kapoor

वैसे गीता कपूर ने हमेशा यही बताया है कि वह हमेशा सिंगल ही है और ना ही किसी के साथ रिलेशनशिप में आना चाहती है क्योंकि यह उनके लिए बहुत मुश्किल काम है। लेकिन गीता कपूर अक्सर किसी पार्टी या इवेंट में शिरकत करती है तो वह अक्सर राजीव खिंचवीं के साथ ही नजर आती है।

geeta kapoor and rajiv khichavi

हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो गीता कपूर और राजीव ही जान सकते हैं, लेकिन इनकी तस्वीरों को देखकर यह कहा जा रहा है कि यह जोड़ी शादी भी कर सकती है।

geeta kapoor and rajiv khichavi

बता दें, गीता कपूर ने बतौर जज अपने करियर की शुरुआत टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के जरिए की थी। इसके बाद गीता कपूर को गीता मां का टैग मिला और आज वह इंडस्ट्री में गीता मां के नाम से ही जानी जाती है। गीता अपने करियर में कई रियलिटी शो में जज की भूमिका में दिखाई दी है। उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल चैंप्स’,’ इंडिया सुपर डांस’, ‘नच बलिए’, ‘सुपर डांस चैप्टर-2’ में काम किया है।

Related Articles

Back to top button