बॉलीवुड

दो बेटियों के पिता के साथ लिव इन में रही थी नेहा पेंडसे, शादी के बाद लोगों ने उड़ाया था खूब मजाक

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा नेहा पेंडसे ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। यूँ तो नेहा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही अपने करियर की शुरुआत कर चुकी थी और उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया था। लेकिन उन्हें टीवी की दुनिया से अधिक पहचान मिली। नेहा पेंडसे को सबसे पहले कॉमेडी शो ‘मे आई कम इन मैडम’ और सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में देखा गया था। इसके बाद वह ‘भाभी जी घर पर है’ जैसे कई सीरियल्स का हिस्सा बनी।

nehha pendse

29 नवंबर 1984 को मुंबई में जन्मी नेहा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, मुलायम और मराठी जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। नेहा ने आज इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। यूं तो नेहा अपने एक्टिंग के लिए पहचानी जाती है लेकिन वह सबसे ज्यादा अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी करके चर्चा में आई थी। इस दौरान नेहा को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।

nehha pendse

nehha pendse

बता दें, नेहा और शार्दुल की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। मुलाकात के बाद इनके बीच दोस्ती बड़ी और फिर फोन पर बात करते-करते उनका प्यार परवान चढ़ा। इसी दौरान नेहा, शार्दुल के ‘प्राइमस’ नाम के एक वर्किंग कॉन्सेप्ट की ब्रांड एंबेसडर भी बनी थी।

nehha pendse

काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला किया। नेहा और शार्दुल ने 5 जनवरी 2020 को शादी रचाई जो काफी सुर्खियों में रही थी। शादी से पहले नेहा और शार्दुल अगस्त 2019 तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे।

nehha pendse

बता दें, शार्दुल पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी दो बेटियां भी थी। इतना ही नहीं बल्कि शार्दुल इससे पहले दो शादियां रचा चुके थे और नेहा पेंडसे से उनकी तीसरी शादी थी। यही वजह थी कि जब नेहा ने शार्दुल से शादी रचाई तो उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि नेहा को शार्दुल से अच्छा पति मिल सकता था, लेकिन नेहा ने पैसे के चलते शार्दुल से शादी रचाई।

nehha pendse

हालांकि नेहा का कहना है कि उन्हें इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। नेहा का कहना हैं कि, वे पहले से ही एक दूसरे से प्यार करते थे तभी जाकर उन्होंने शादी का फैसला लिया था। दोनों ने एक दूसरे का पूरा साथ दिया और यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ काफी खुश है। शार्दुल और नेहा की शादी पुणे में हुई थी जहां पर उनके कुछ करीबी दोस्त और घर के सदस्य पहुंचे थे।

nehha pendse

बता दें, नेहा ने अपने करियर में मराठी और तेलगु फिल्मों में ज्यादा काम किया और बॉलीवुड की वह गिनी चुनी ही फिल्मों में नजर आई हैं। नेहा ने मराठी की आखिरी हिट फिल्ममें ‘नटसम्राट’ नाना पाटेकर के साथ काम किया था। इसके बाद ही नेहा ने छोटे पर्दे की तरफ रुख किया था।

nehha pendse

हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए नेहा का कहना हैं कि, “मुझे हिंदी फिल्मो में अच्छे रोल और मौके नहीं मिले, इसलिए नहीं किया और फिर जब ‘मे आई कम इन मैडम’ शो मिला तो हां कर दिया।” बता दें, नेहा पेंडसे का मुंबई में शानदार अपार्टमेंट है और उनके पास BMW जैसी कार भी हैं। अगर बात करें नेहा की संपत्ति के बारे में तो वह अकेले ही करोड़ों की मालकिन हैं।

Related Articles

Back to top button