बॉलीवुड

शादी के 2 साल बाद सामने आई राखी सावंत के पति की सच्चाई, कहा मैं बुजदिल था जो उसे अपनाया नहीं

बाॅलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति को दुनिया देख चुकी है. सलमान खान के शो बिग बाॅस के घर में वाइल्ड कार्ड बनकर आए राखी सावंत के पति रितेश ने अपनी झलक दुनिया को दिखा दी है. घर के अंन्दर जाते ही रितेश ने पहले तो अपनी लवस्टोरी दुनिया के सामने बताई और फिर वीकेंड के वाॅर एपिसोड में रितेश ने राखी से शादी करने के बाद दुनिया के सामने ना आने पर अपना दुख भी प्रकट किया. इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने रितेश से पूछा कि, आप अब तक कहां थे.

rakhi sawant husband ritesh

इसके तुरंत बाद ही सलमान खान राखी से पूछते है कि, ये सच में तुम्हारे पति हैं या फिर तुम इन्हें कही से हायर करके लाई हो. इस पर राखी जवाब देती हैं कि ये मेरे इकलौते पति है. इसके बाद सलमान खान राखी के पति से पूछते है कि रितेश तुम करते क्या हो. जिसका जवाब देते हुए रितेश कहते हैं, ‘मैं एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हूं. मैं बिहार का रहने वाला हूं और अभी बेल्जियम में रहता हूं.

मैं आपके इस शो के जरिये बोलना चाहता हूँ कि, राखी कभी झूठ नहीं बोलती है. इसने जो भी कहा वह पूरी तरह से सच था. आप ये कह सकते हैं कि ये मेरी बुजदिली थी कि मैंने राखी को अब तक स्वीकार नहीं किया.’

rakhi sawant husband ritesh

अपनी बातों को रखते हुए राखी के पति रितेश ने आगे कहा कि, ‘मैं अपने बिजनेस और अपने काम की वजह से सामने नहीं आ पाया. मैंने ही राखी को बोला था कि हमारी शादी को रिवील न करें. मैंने काफी समय तक उससे कहा था कि, मेरी तस्वीर को वायरल मत करों. उसने मेरी बात मानी और ऐसा ही किया. लोगों ने राखी को कई बार ताने दिए और झूठी तक कहते रहे. पिछले सीजन में जब राखी रो रही थी तो मुझे काफी बुरा लग रहा था. उस समय मुझे लगा कि अगर मुझे बिग बॉस में बुलाया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगा. मैं सभी के सामने कहूंगा की राखी मेरी पत्नी है.’

rakhi sawant husband ritesh

रितेश ने आगे कहा कि, मैं राखी की वैल्यू काफी देर से समझा हूँ और ये मेरी कमजोरी है. मैं पूरी दुनिया घूम चूका हूँ और कई तरह के लोगों से मिला हूँ. मैं यह कह सकता हूँ कि राखी एक कीमती रत्न है. वह जो भी बोलती है बहुत ईमानदारी से बोलती है. बता दें इस शो में राखी ने पति रितेश का स्वागत भारतीय अंदाज में किया था.

rakhi sawant husband ritesh

राखी अब कितना भी ज़माने के सामने कह लें कि रितेश ही उनके पति हैं, लेकिन अभी भी लोगों को उनकी इन बातों पर भरोसा नहीं है. सभी का यही मानना है कि यह सिर्फ शो को मजेदार बनाने के लिए किया जा रहा है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) और रितेश की इन खबरों के बीच बिग बॉस की खबर देने वाले एक हैंडल की पोस्ट में लिखा है कि, ‘अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि राखी सावंत का पति रितेश वास्तव में बिग बॉस टीम का कैमरामैन है.’ ज्ञात होकि राखी और रितेश को लेकर ये खबरें उस समय से आ रही हैं जब दोनों ने शो में एंट्री की थी.

Related Articles

Back to top button