बॉलीवुड

पैपराजी से माफ़ी मांगते हुए वायरल हुआ सारा अली खान का वीडियो, लोग बोले माँ के संस्कार हैं

VIDEO: एक्ट्रेस सारा अली खान ने जीता लोगों का दिल, लोग कर रहे माँ अमृता सिंह के संस्कार की तारीफ

बॉलीवुड की यंगेस्ट एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और सॉउथ स्टार धनुष के साथ नज़र आने वाली है. हाल ही में, इस फिल्म का गाना ‘चकाचक’ रिलीज हुआ, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. उनके इस गाने के रिलीज़ होते है इसने धूम मचा दी है. एक्ट्रेस के फैंस के बीच इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

sara ali khan

अब हाल ही में सारा की फिल्म का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया. लेकिन जब सारा इवेंट खत्म होने के बाद वापस अपनी कार में बैठने के लिए गई तो कुछ ऐसा हुआ कि सारा अली खान को गुस्सा आ गया. सारा ने इसके लिए वहां मौजूद पैपराजी से माफ़ी भी मांगी. दरअसल हुआ यूँ कि पैपराजी द्वारा सारा की कार को चारों ओर से घेरा हुआ था. सारा जब कार की ओर बढ़ रही थीं तो एक सिक्यॉरिटी गार्ड ने पैपराजी को धक्का मार दिया. यह बात जब सारा को पता चली तो वह काफी गुस्सा हो गई. वह तुरंत वहां आई और पैपराजी से माफ़ी मांगी. इसके साथ ही उन्होंने उस गार्ड को भी माफ़ी मांगने के लिए कहा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajesh Kumar (RAJ) (@marketing.by.raj)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


सारा अली खान ने खुद मांगी माफी और गार्ड से भी कहा
अब सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सारा कहते हुए सुनी जा सकती है कि, ‘किधर है वो? आपने किसे गिराया. जिसे गिराया वो चले गए. सॉरी बोलना प्लीज उनको. आप ऐसा नहीं करिए. आप किसी को भी धक्का नहीं दे सकते.’ इसके बाद सारा वहां मौजूद सभी पैपराजी को सॉरी बोलती हैं और कार मैं बैठ जाती हैं.

sara ali khan

अब लोग कर रहे एक्ट्रेस की दिल खोलकर तारीफ
अब जैसे ही सारा का यह वीडियो वायरल हुआ तो उनके फैंस उनकी तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे है. कई बार बॉलीवुड के कई सितारों को पैपराजी या फैन्स को धक्का देते या उन्हें साइड करते देखा गया है, वहीं सारा का यह बर्ताव सबका दिल जीत ले गया. अब चाहे पैपराजी हो या फिर उनके फैंस हर कोई सारा पर काफी प्यार लुटा रहा है. यह कई मौकों पर देखा भी जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


सारा अली खान के वर्कफ्रंट
वहीं बात करें फिल्म ‘अतरंगी रे’ की तो इसे आनंद एल राय द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और ऐक्टर धनुष नजर आएंगे. साउथ फिल्मों के बेहतरीन अभिनेता धनुष, इससे पहले ‘रांझणा’ में आनंद एल राय के साथ काम कर चुके हैं. ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जायेगी. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सारा डबल रोल प्ले कर रही हैं. इसके अलावा वो फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में अभिनेता विक्की कौशल के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. ज्ञात होकि एक्ट्रेस सारा अली खान को आलीशान जिंदगी जीना पसंद है. अभिनेत्री फैशन के मामले में भी लग्जीरियस हैं.

Related Articles

Back to top button