बॉलीवुड

जब फ्लाइट में गुलशन ग्रोवर को देख बुरी तरह डर गई थी एयर होस्टेस, बैठने से कर दिया था इंकार

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपनी शानदार अदाकारी से बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। गुलशन ग्रोवर को ‘विलेन’ की भूमिका से अधिक पहचान मिली और उन्होंने अपने हर एक किरदार से सुनहरे पर्दे पर एक अमिट छाप छोड़ी है। गुलशन ग्रोवर इंडस्ट्री में ‘बैडमैन’ के नाम से भी मशहूर है। ऐसे में लड़कियां उनसे पर्दे के अलावा निजी जिंदगी में डरती थी।

इस बात का खुलासा खुद गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। गुलशन ने खुलासा किया कि एक समय फ्लाइट में बैठने के दौरान आखरी सीट एयर होस्टेस के साथ साझा करनी थी लेकिन एयरहोस्टेस ने गुलशन के साथ बैठने के लिए इंकार कर दिया।

gulshan grover

गुलशन ग्रोवर ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि, “एक बार ऐसा हुआ कि आखिरी मिनट में मैंने फ्लाइट का टिकट बुक किया, और मुझे प्लेन की लास्ट सीट मिली थी। फ्लाइट टेकऑफ होने में देर हो रही थी क्योंकि एयर होस्टेस मेरे साथ बैठने में डर रही थी। लास्ट सीट वो होती है जिसे आपको एयर होस्टेज के साथ शेयर करना होता है। यह एक बेंच की तरह होता है।”

gulshan grover

आगे गुलशन ने कहा कि, “एयर होस्टेस वहां आई और अचानक ठिठक कर खड़ी हो गई। उसने मेरी तरफ देखा और लौट गई। इसके बाद मुझे बाहर से हंसने की आवाज आई। कुछ बातचीत चल रही थी।। थोड़ी देर बाद मैं चिल्लाया कि क्या हो रहा है ? हम जा क्यों नहीं रहे? उन्होंने कहा ‘हमारी एक एयर होस्टेस है जो उड़ान भरना नहीं चाहती। वह आपके बगल में बैठना नहीं चाहती। वह डर गई थी”

gulshan grover

गुलशन ग्रोवर ने बताया कि यह पहली दफा नहीं था जब उनके साथ ऐसा हुआ है। उनके नेगेटिव किरदार की वजह से असल जिंदगी में उन्हें बुरा माना जाता था और उन्हें देखकर लड़कियां भाग जाती थी। गुलशन ग्रोवर ने कहा कि, “मेरी पहचान मेरा बैडमैन ब्रांड बन गया है और यह बहुत चैलेंजिंग है। इसे करने में मुझे बहुत क्रिएटिव संतुष्टि मिलती है। ऐसा नहीं है कि विलेन का रोल आसान होता है, इसके पीछे काफी मेहनत होती है।”

gulshan grover

बता दें, गुलशन ग्रोवर सुनहरे पर्दे पर ज्यादातर नेगेटिव किरदार में ही दिखाई दिए हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह बहुत ही अच्छे और पॉजिटिव इंसान है। उन्होंने अपने करियर में हर दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया है।

गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘इज्जत’, ‘सौदागर’, ‘कुर्बान’, ‘दिलवाले’, ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘हेरा फेरी’, ‘मोहरा’, ‘कर्ज’, ‘बिन बुलाए बाराती’, ‘लज्जा’, ‘राम लखन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

gulshan grover

वर्कफ़्रंट की बात कर रहे तो गुलशन ग्रोवर हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह ओटीटी प्लेटफॉर्म में आने वाली 2 सिरीज ‘कैश’ और ‘योर हॉनर’ में नजर आएंगे।। गुलशन ग्रोवर ने न सिर्फ हिंदी सिनेमा में काम किया बल्कि हॉलीवुड में भी उन्होंने अपना हुनर दिखाया है।

gulshan grover

Related Articles

Back to top button